Madhya Pradesh

MP News: सिर पर पत्थर मार नाबालिग युवती की हत्या का हुआ खुलासा, आरोपी…

MP News: नाबालिक युवती के अपहरण और आंधे कत्ल के मामले में पुलिस ने किया खुलासा ₹50000 रुपये में बेचने के लिए नाबालिग युवती का अपहरण किया था। एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने 2 आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार किया। दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। गुमशुदगी दर्ज मानव तस्करी करने वाला गिरोह सदस्यों ने वारदात को अंजाम दिया था।

शिप्रा थाना क्षेत्र के रेलवे पटरी के पास 25 मार्च के दिन पुलिस को एक नाबालिग युवती का शव बरामद हुआ था। जिसकी पहचान पीथमपुर में रहने वाली नेहा के रूप में हूंई थी। मृतक युवती की गुमशुदगी पीतमपुर थाने में दर्ज कराई गई थी। बताया जा रहा है कि मृतक नाबालिक युवती नेहा के पास में रहने वाली महिला किरण से दोस्ती थी और किरण के भाई शुभम पिता जगदीश और मां मनोरमा बहला-फुसलाकर नाबालिक नेहा को देवास ले जाकर ₹50000 में बेचने का प्रयास किया था।

 मृतक नाबालिक युवती को जब बेचने की बात की जानकारी मिली तो चीखने चिल्लाने लगी और घर जाने की ज़िद करने लगी। इसी से परेशान होकर जगदीश और शुभम ने उसे सुनसान रेलवे ट्रैक पर ले जाकर सर पर पत्थर से हमला किया और गला दबाकर उसकी हत्या कर मौके से फरार हो गए थे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने घटनाक्रम का खुलासा किया है। जहां आरोपी महिला किरण और उसकी मां मनोरमा को गिरफ्तार कर लिया वही जगदीश और शुभम की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

ये भी पढ़े: MP News: लोहा मंडी में ट्रांसपोर्ट संचालक की चाकू मारकर हत्या

Related Articles

Back to top button