स्पा सेंटर, गेस्ट हाउस व सैलून, ASP से AAP नेता बोले- इनमें अनैतिक गतिविधियां चल रहीं

Share

ग्वालियर में एसपी ऑफिस में आम आदमी पार्टी की महिला प्रदेश अध्यक्ष अपने साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता लेकर पहुंची और सिटी सेंटर इलाके में अनैतिक रूप से संचालित हो रहे गेस्ट हाउस, सेलून और स्पा सेंटर की शिकायत की है और उन पर गलत गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। आप ने एएसपी क्राइम से मांग की है कि एक स्पेशल टीम बनाकर इन स्पा सेंटर, गेस्ट हाउस व सैलून पर कार्रवाई का प्लान बनाएं।

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी की महिला प्रदेश अध्यक्ष अपने साथ करीब आधा सैकड़ा कार्यकर्ता लेकर एसपी ऑफिस पहुंची थी जहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सिटी सेंटर इलाके में अनैतिक रूप से संचालित हो रहे कुछ गेस्ट हाउस सैलून और स्पा सेंटर के नाम दिए है। साथ ही ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि सिटी सेंटर इलाके में दूर-दूर से पढ़ने के लिए स्टूडेंट्स आते हैं ऐसे में इस इलाके में कई ऐसे गेस्ट हाउस, सैलून, स्पा सेंटर है जो गलत गतिविधियों में लगे हुए हैं ऐसे में उनका निरीक्षण करा कर इन पर उचित कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है। शिकायती आवेदन पर पुलिस ने भी जल्द इन सभी गेस्ट हाउस व स्पा सेंटरों का निरीक्षण कराने का आश्वासन दिया है।

आप का कहना गलत गतिविधियों से युवाओं पर प्रभाव पड़ रहा है आम आदमी पार्टी की महिला प्रदेश अध्यक्ष मनीक्षा तोमर का कहना है कि सिटी सेंटर इलाके में अनैतिक रूप से संचालित हो रहे गेस्ट हाउस और स्पा पार्लर पर गलत गतिविधियां चल रही है जिसके लिए हमने एडिशनल एसपी को ज्ञापन सौंपा है। साथ ही निवेदन किया है कि इन पर कार्रवाई करने के लिए एक स्पेशल टीम बनाई जाए। क्योंकि यह स्पा सेंटर, पार्लर से बच्चों पर बुरा असर पड़ता है साथ ही जो शहर में स्पा पार्लर चल रहे हैं उन पर भी कार्रवाई की जाए।