जौरा न्यायालय में पकड़ से भागा था कैदी, तीन दिन बीते, नहीं लगा सुराग

Share

मुरैना की जौरा पुलिस के हाथों से सोनू शाक्य नामक आरोपी के फिसल जाने पर पुलिस अधीक्षक ने दो आरक्षकों को निलंबित कर दिया है। दूसरी तरफ आरोपी अभी तक फरार है। आरोपी फरार होने के बाद से मुरैना पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है।

आपको बता दें, कि आरोपी सोनू शाक्य एक आदतन आरोपी है जिस पर लगभग दर्जन भर अपराध लंबित हैं। इन अपराधों में आर्म्स एक्ट से लेकर मारपीट व लूट की घटनाएं शामिल हैं। तीन दिन पहले जौरा थाना पुलिस ने सोनू शाक्य को एक कट्‌टे के साथ पकड़ा था। जौरा थाने के प्रधान आरक्षक रामअवतार तथा आरक्षक बलवीर उसे लेकर जौरा न्यायालय में पहुंचे। वहां उसे उन्होंने न्यायाधीश के सामने पेश करने के लिए कटघरे में खड़ा किया था।

इसी दौरान दोनों आरक्षक कुछ काम करने लगे तथा उनकी इस लापरवाही का फायदा उठाकर आरोपी सोनू शाक्य कटघरे से फरार हो गया।जब तक दोनों आरक्षक उसे खोजते तब तक वह उन्हें चकमा देकर भाग चुका था। बाद में दोनों आरक्षक उसे खोजते रहे लेकिन वह नहीं मिला। दोनों आरक्षकों की इस लापरवाही पर पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी ने उपरोक्त दोनों आरक्षकों को निलंबित कर दिया है।