क्या मध्यप्रदेश की लाडली बहना देगी शिवराज का साथ? या अबकी बार कमलनाथ

Share

बीते दिनों शिवराज सिंह चौहान ने घुटनों के बल बैठकर लाडली बहना योजना का शुभारंभ किया। ये कहते-कहते शिवराज घुटनों पर बैठ गए कि,शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री, MP “मेरा मुख्यमंत्री बनना सफल हो गया, मेरा मानव जीवन सफल हो गया। मेरी लाडली बहनों तुम्हारे सारे दुख मुझे मिल जाएं, मेरी बहनें मेरे लिए दुर्गा लक्ष्मी और सरस्वती हैं। सब बहनों को प्रणाम” अब घुटनों पर बैठे शिवराज और 1000/माह का भत्ता कितनी बहनों का वोट बीजेपी को दिलाता है ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो ये एक अच्छा कदम है जो चुनाव नजदीक आते-आते बाकी पार्टियों के लिए गले का फांस बन सकता है।

हालांकि कांग्रेस भी पीछे हटने से रही। कमलनाथ और पार्टी ने 1000/माह की जगह 1500/माह देने का वादा किया है। अब ऐसे में देखना ये होगा कि 500 Rs का अंतर वोटों में कितना अंतर पैदा करता है। मंगलवार को भोपाल के भेल दशहरा मैदान में हुई जनसभा को संबोधित करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कांग्रेस पर बिकाऊ पार्टी तो वहीं बीजेपी को खरीद फरोख्त की पार्टी होने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि भगवंत मान, मुख्यमंत्री, पंजाब और AAP नेता “थोड़ा सा मीडिया खरीदा बाकी सब कुछ बेच दिया। यहां पर लोगों द्वारा चुने विधायक सस्ते दामों पर मिलते हैं – कांग्रेस को ये दफ्तर के बाहर लगा देना चाहिए। बीजेपी पर निशाना साधते हुए मान ने कहा कि बीजेपी सरकार और बड़े साहब (पीएम नरेंद्र मोदी) अधिकारियों द्वारा चलाई जा रही सरकार हैं। जीएसटी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि “पेड़ नीम का है, पके आम हैं, गिरे अंगूर हैं और गिनने बेर हैं, ये है बड़े साहब की GST।”

शिवराज सिंह चौहान पर भी तंज कसते हुए मान ने कहा कि “शिवराज सिंह चौहान की लड़ाई कुर्सी के लिए है, हम आपके लिए लड़ रहे हैं साथ आपको देना पड़ेगा। ये लड़ाई पब्लिक की।” वहीं केजरीवाल ने दिल्ली मॉडल और पंजाब मॉडल को आधार बनाते हुए कहा कि “मध्यप्रदेश वालों एक बार मौका दे दो आपके बच्चों का भविष्य बना दूंगा मैं। अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली “मेरे दो सबसे बेहतरीन मंत्रियों को जेल में डाल दिया है, उस दिन मुझे लगा जब इन्होंने मनीष को जेल भेज दिया कि देश के प्रधानमंत्री पढ़े लिखे होने चाहिए”