Chhattisgarhराजनीति

Chhattisgarh News: सीएम बघेल आज 7 करोड़ रुपये करेंगे ऑनलाइन ट्रांसफर, जानिए किसे मिलेगी ये राशि?

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल गोधन न्याय योजना के तहत इस योजना से जुड़े हितग्राहियों के खाते में 7 करोड़ राशि का वितरण करेंगे। इस योजना के तहत पशुपालक ग्रामीणों, गौठानों से जुड़ी महिला समूहों और गौठान समितियों को ऑनलाइन जारी करेंगे। जिसमें 16 फरवरी से 28 फरवरी तक गौठानों में पशुपालक ग्रामीणों, किसानों, भूमिहीनों से क्रय 2.13 लाख क्विंटल गोबर के एवज में 4 करोड़ 25 लाख रुपये, गौठान समितियों को 1.65 करोड़ रुपये और महिला समूहों को 1.14 करोड़ रुपये की लाभांश राशि शामिल हैं।

16-28 फरवरी तक की खरीदी पर राशि का किया जाएगा आवंटन

16 फरवरी से 28 फरवरी तक गौठानों में कुल 2.13 लाख क्विंटल गोबर की खरीदी हुई है। जिसके एवज में गोबर विक्रेताओं को अंतरित की जाने वाली 4.25 करोड़ रुपये की राशि में से 1.92 करोड़ की राशि कृषि विभाग द्वारा और 2.33 करोड़ रुपये का भुगतान स्वावलंबी गौठानों द्वारा किया जाएगा। स्वावलंबी गौठानों द्वारा गोबर खरीदी के एवज में अब तक 45.52 करोड़ रुपये का भुगतान स्वयं की राशि से किया गया है।

 राज्य में अब तक इतना राशि का भुगतान

 गोधन न्याय योजना के तहत राज्य में हितग्राहियों को 412 करोड़ 21 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है। 15 मार्च को 7.04 करोड़ के भुगतान के बाद यह आंकड़ा 419 करोड़ 25 लाख रुपये हो जाएगा। छत्तीसगढ़ राज्य में 20 जुलाई 2020 से गोधन न्याय योजना के तहत 2 रुपये किलो में गोबर की खरीदी की जा रही है। राज्य में 28 फरवरी 2023 तक गौठानों में 107.75 लाख क्विंटल गोबर की खरीदी की गई है। गोबर विक्रेताओं से क्रय किए गए गोबर के एवज में 211 करोड़ 25 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है।

महिला समूह का राशि भुगतान

15 मार्च को गोबर विक्रेताओं को 4.25 करोड़ रुपये के भुगतान के बाद यह आंकड़ा 215 करोड़ 50 लाख रुपये हो जाएगा। गौठान समितियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों को अब तक 182 करोड़ 98 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है। गौठान समितियों तथा स्व-सहायता समूह को 2.79 करोड़ रुपये के भुगतान के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 185.77 करोड़ रुपये हो जाएगा।

ये भी पढ़े: 13 साल बाद HC ने दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने का दिया आदेश

Related Articles

Back to top button