Satish Kaushik के बाद इस दिग्गज एक्टर का निधन, गंभीर बीमारी से थे पीड़ित

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) के निधन के बाद अब अभिनेता समीर खख्खर (Sameer Khakhar) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, समीर खख्खर (Sameer Khakhar Death) को सांस की तकलीफ के साथ-साथ कई बीमारियां थीं। बीते दिन उन्हें सांस लेने में ज्यादा परेशानी होने लगी जिसके बाद उन्हें बोरीवली के एम. एम अस्पताल में एडमिट कराया गया था। जहां उन्होंने आखिरी सांसें लीं. समीर खख्खर (Sameer Khakhar Family) के भाई गणेश खख्खर ने कई मीडिया चैनलों से बात करके एक्टर समीर के निधन की पुष्टि की है।
मल्टीपल ऑर्गन फेल के कारण हुआ निधन
80 के दशक में दूरदर्शन के ‘नुक्कड़’ में ‘खोपड़ी’ का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वाले समीर खख्खर (Sameer Khakhar Tv Shows) का निधन कई ऑर्गन्स फेल होने के कारण हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, समीर खख्खर (Sameer Khakhar Movies) की पिछले कई दिनों से तबीयत खराब चल रही थी। 14 मार्च की दोपहर उन्हें सांस लेने में काफी तकलीफ हुई तो उन्हें मुंबई के बोरिवली के अस्पताल में एडमिट कराया गया था। अस्पताल में उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें आईसीयू शिफ्ट किया गया। रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर का निधन 15 मार्च की सुबह 4.30 बजे हो गया।
आखिरी बार ‘फर्जी’ में आए नजर
समीर खख्खर ने 38 साल एक्टिंग की दुनिया को दिए हैं। समीर आखिरी बार शाहिद कपूर की वेब सीरीज ‘फर्जी’ में नजर आए थे। समीर ने काफी साल फिल्मी दुनिया का हिस्सा रहने के बाद कुछ समय के लिए ब्रेक लिया था और बंबई छोड़ अमेरिका में बस गए थे। समीर ने शाहरुख खान के साथ ‘मनोरंजन’, ‘सर्कस’ जैसे सीरियल्स में भी काम किया है। समीर खख्खर ने कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में अपनी अदाकारी का जादू दिखाकर लोगों के दिलों में जगह बनाई थी।
ये भी पढ़ें: कौन हैं Satish Kaushik के दोस्त विकास मालू, पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप