Advertisement

कौन हैं Satish Kaushik के दोस्त विकास मालू, पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप

Share
Advertisement

बॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्देशक और अभिनेता सतीश कौशिक की 8 मार्च को अचानक मौत हो गई थी। पहले रिपोर्ट में सामने आया था कि सतीश की मौत हार्ट अटैक से हुई है लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। सान्वी मालू नाम की महिला ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत करके दावा किया है कि सतीश कौशिक की हत्या की गई है। इतना ही नहीं इस महिला ने दावा किया है कि सतीश कौशिक की हत्या में कोई और नहीं ब्लकि उसका पति शामिल है। दरअसल, जिस फार्महाउस में होली की पार्टी का आयोजन किया गया था, उस फार्महाउस के मालिक की पत्नी ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। फार्महाउस के मालिक का नाम विकास मालू है।

Advertisement

विकास की प्रतिक्रिया

विकास मालू ने इस मामले पर एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए अपनी पत्नी के लगाए आरोपों पर सफाई दी है। विकास ने कहा है कि, “अगर वो मीडिया के सामने हाइप क्रिएट करना चाहती हैं तो मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता पुलिस और सरकार है। अगर मैं गलत हूं तो मैं कुछ भी झेलने को तैयार हूं। उनके आरोप गलत हैं। अगर उनके पास मेरे खिलाफ सबूत हैं तो दिखाएं।” विकास ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके और सतीश कौशिक के पारिवारिक संबंध थे।

15 करोड़ लेने का आरोप

विकास की पत्नी ने पुलिस शिकायत में ये आरोप लगाया है कि विकास ने सतीश कौशिक से 15 करोड़ रूपए लिए थे और वो पैसे लौटाने ना पड़े इसलिए विकास ने साजिश के तहत उन्हें गलत दवाईयां दे दी, जिससे उनकी मौत हो गई। इन तमाम आरोपों के बीच गौर करने वाली बात ये है कि सान्वी मालू और विकास मालू के बीच विवाद चल रहा है और विकास पर रेप का केस भी दर्ज है।

कुबेर ग्रुप के मालिक हैं विकास

विकास मालू कुबेर ग्रुप के मालिक है। 1985 में उनके पिता मूलचंद मालू ने कुबेर खैनी की शुरूआत की थी। 1993 में विकास कुबेर ग्रुप के डायरेक्टर बने थे। कुबेर ग्रुप का कारोबार लगभग 50 देशों में फैला हुआ है। कुबेर समूह तमाम तरह के पान मसाले, माउथ फ्रेशनर, सुगंध (अगरबत्ती और धूप), खाद्य और अखाद्य तेल इत्यादि के उत्पादन के क्षेत्र में जाना पहचाना नाम है। विकास बॉलीवुड के सितारों के करीब रहते हैं। सोशल मीडिया पर उनकी और अभिनेताओं की कई वीडियोज़ हैं।

फार्महाउस से मिली दवाईयां

शनिवार को जांच पड़ताल में पुलिस को फार्महाउस से कुछ आपत्तिजनक दवाईयां मिली थी। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक सतीश कौशिक की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। पुलिस को फार्म हाउस से कुछ आपत्तिजनक दवाइयां मिली थी। पुलिस सतीश कौशिक की डिटेल पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही है। सतीश कौशिक का निधन बुधवार को देर रात करीब 1.30 बजे अस्पताल में हुआ था। सतीश की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान सतीश ने अपनी आखिरी सांस ली थी। सतीश के निधन के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया था कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने अस्वाभाविक मौत से किया इनकार, लेकिन क्या 15 करोड़ रुपये के विवाद की गुत्थी सुलझी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *