Madhya Pradesh

MP NEWS: सुशासन के लिए राज्य सरकार की बड़ी तैयारी है, प्रशासनिक व्यवस्था होगी हाईटेक

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा नवाचार की तैयारी की जा रही है। दरअसल मध्य प्रदेश के पुलिस को अब स्मार्ट बनाया जाएगा। इसके लिए तैयारी शुरू की गई है। सभी बीट प्रभारी को टेबलेट दिए जाएंगे। साथ ही पुलिसकर्मियों को नए एप्लीकेशन की जानकारी दी जाएगी। इसके माध्यम से मौके पर ही प्रकरण की विवेचना कर पुलिसकर्मी काम को आसान कर सकेंगे।

स्मार्ट कॉप एप

मध्य प्रदेश पुलिस को एक तरफ जहां टेबलेट दिए जाने की तैयारी की गई है। इसके साथ ही स्मार्ट कॉप एप इंस्टॉल किया जाएगा। इसके जरिए मौके पर ही प्रकरण की विवेचना करने के साथ ही किसी अपराधी के बारे में जानकारी भी इसी ऐप पर अपलोड रहेगी। इतना ही नहीं अब के जरिए किसी भी वाहन के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। इसी साल से मध्य प्रदेश पुलिस के लिए व्यवस्था शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इस ऐप से पुलिसकर्मियों को काफी सहायता मिलेगी। साथ ही सुशासन को और मजबूत किया जाएगा।

नवाचार की तैयारी

इस ऐप में अपराधियों के डेटाबेस मौजूद होंगे। जैसे ही किसी व्यक्ति के नाम ऐप में डाला जाएगा। सीसीटीएनएस के रिकॉर्ड में उसके बारे में दर्ज पूरी जानकारी सामने आ जाएगी। पुलिसकर्मियों के पास यह विकल्प भी रहेगा कि वह विभाग से मिले टेबलेट की जगह अपने व्यक्तिगत मोबाइल पर ही इस ऐप को इंस्टॉल कर सकेंगे। इसके अलावा किसी वाहन की जानकारी भी अब से पता लगाई जा सकेगी। चोरी के वाहन को पकड़ने में इससे बड़ा लाभ मिलेगा। इसके साथ ही अपराध पर अंकुश भी लगाया जा सकेगा।

Related Articles

Back to top button