Madhya Pradesh

Mahanaryaman Scindia: ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के बेटे का देशी अंदाज

केंद्रीय नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया(Jyotiraditya Scindia) की पत्नी राजे सिंधिया(Raje Scindia) और उनके बेटे महान आर्यमन सिंधिया मंगलवार को इंदौर(Indore) पहुंचे और उन्होंने जॉनी हॉट डॉग के यहां हॉट डॉग खाया तो यंग तरंग दुकान पर पेटीज और दही पूरी का स्वाद लिया। आपको बता दें कि आर्यमन करीब आधे घंटे तक 56 दुकानों पर रहे। इस दौरान उन्होंने 56 दुकान पर हाल ही में शुरू किए एफएम रेडियो के बारे में भी जानकारी ली। शाम करीब 5:30 बजे बाजार पहुंच साथ ही एसोसिएशन के अध्यक्ष गुंजन सिन्हा और जॉनी हॉट डॉग के संचालक विजय सिंह राठौर ने बुके देकर स्वागत किया।

गुंजन सिन्हा ने बताया कि महान आर्यमन(Aryaman Scindia) का व्यवहार एकदम सहज एवं सरल है। सिंधिया राजघराने के उत्तराधिकारी आर्यमन ने बाजार की स्वच्छता और जीरो वेस्ट मैनेजमेंट की जमकर तारीफ की। इतने बडे़ राजघराने के युवराज होने के बावजूद उनके अंदर शालीनता है उन्‍होंने बहुत सहज भाव से 56 दुकान के बारे में जानकारी ली और यहां के मशहूर व्यंजनों का लुत्फ उठाया। इस दौरान 56 दुकान घूमने आए पर्यटकों ने उनके साथ सेल्फी भी ली। उनके साथ जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के छोटे बेटे बंकिम सिलावट भी थे।

मंदिर के पुजारी पंडित संजय पुजारी ने बताया कि सिंधिया राजपरिवार के सदस्य जिस समय मंदिर पहुंचे, उस समय शिव नवरात्र के चलते गर्भगृह में भक्तों का प्रवेश बंद था। इसलिए उन्‍होंने गर्भगृह की दहलीज से भगवान महाकाल का दर्शन करने के साथ उनकी पूजा-अर्चना की।

Related Articles

Back to top button