Morena news: दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी और फायरिंग, भारी पुलिस बल तैनात

Morena news: मुरैना शहर के इस्लामपुर में शुक्रवार की देर रात दो पक्षों में फायरिंग और पथराव जमकर हो गया। आपको बता दें कि करीब आधी घंटे तक एक पक्ष सड़क पर अंधाधुंध फायरिंग कर रहा तो वहीं दूसरी ओर मकानों की छतों से महिला-पुरुषों ने फायरिंग कर रहे लोगों पर पथराव शुरु कर दिया। दरअसल, घटना इस्लामपुरा गंदी पोखर निवासी 22 वर्षीय अनीष पुत्र नवाब खांन की शुक्रवार की सुबह 10 से 12 युवकों ने बुरी तरह पिटाई लगा दी। पिटाई से घायल अनीष अस्पताल में भर्ती है।

बताया गया है कि इस्लामपुरा(Islampura) की मुस्लिम बस्ती के युवकों ने कुछ दिन पहले एक राठौर युवक की पिटाई मुस्लिम बस्ती में 35 से 40 नकाबपोश युवक कट्टे व बंदूकें लेकर घुस आए और ताबड़तोड़ फायरिंग व पथराव करने लगे। यह देख मुस्लिम बस्ती के युवकों ने भी जवाब में पथराव व फायर किए हैं।
फायरिंग और पथराव का यह घटनाक्रम आधा घंटे तक चला। इसके डर से लोग घरों में छिप गए। इसके साथ ही खंभो के स्ट्रीक लाइट व घरों के बाहर लगे बल्ब फायरिंग व पथराव में फूटने से पूरी गली में अंधेरा पसर गया है। इकबाल खान के घर का छज्जा तक टूट गया। गली में बड़े-बड़े पत्थर, ईट बिखरे मिले। सूचना मिलते ही सीएसपी अतुल सिंह, कोतवाली, स्टेशन रोड व सिविल लाइन थाने की टीमों को लेकर मौके पर पहुंच गए। पुलिस को स्थानीय लोगों ने कुछ सीसीटीवी फुटेज भी दिए हैं, जिनमें पथराव व फायरिंग करते हुए भीड़ दिख रही है।