Sukesh Chandrashekhar: मुश्किलों में फंसी चाहत खन्ना, महाठग सुकेश ने भेजा 100 करोड़ का लीगल नोटिस

Share

Sukesh Chandrashekhar Sent Legal Notice To Chahat Khanna: टीवी शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में आयशा की भूमिका निभाने वाली चाहत खन्ना मुश्किलों में पड़ने वाली हैं। जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस को 100 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेजा है।

जेल से भेजा नोटिस

आपको बता दें कि 200 करोड़ रुपये के महाठग आरोपी सुकेश चंद्रशेखर के साथ कनेक्शन होने में चाहत का भी नाम हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में चाहत ने दावा किया था कि सुकेश ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था। जिसके बाद से एक्ट्रेस लगातार सुर्ख़ियों में हैं।

अब सुकेश चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस चाहत खन्ना को अपनी छवि को नुकसान पहुंचाने पर चाहत खन्ना को नोटिस भेजा हैं। चलिए आपको बताते हैं कि इस नोटिस में क्या कहा गया है?

नोटिस में माफी के साथ हैं 100 करोड़ की मांग

सुकेश चंद्रशेखर के वकील के द्वारा एक्ट्रेस चाहत खन्ना को लीगल नोटिस भेजकर यह कहा गया है कि “हम लोग आपको अपने क्लाइंट सुकेश चंद्रशेखर के निर्देश पर उनके बदले ये नोटिस भेज रहे हैं।” अपमानजनक बयान देने के लिए चाहत खन्ना को बिना किसी शर्त के माफी मांगने और 100 करोड़ रुपये का जुर्माना देने को कहा गया है। इस नोटिस में कहा गया है कि स्टेटमेंट से सुकेश की छवि को नुकसान पहुंचा है। वह 7 दिनों के भीतर सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ मीडिया में गलत और अपमानजनक जो टिप्पणी उनके द्वारा की गई है उसको लेकर माफी मांगते हुए एक मीडिया में स्टेटमेंट जारी करें। 

सुकेश चन्द्र शेखर के वकील ने कहा है कि अगर 7 दिनों के भीतर एक्ट्रेस के द्वारा कोई स्टेटमेंट नहीं जारी किया जाता है तो फिर आगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

क्या थी एक्ट्रेस की स्टेटमेंट?

आपको बता दें कि 29 जनवरी को मीडिया से बातचीत करते हुए चाहत ने कहा था कि एक इवेंट के नाम पर उन्हें मुंबई से दिल्ली बुलाया गया था। वहीं एक महिला उन्हें इवेंट के बदले तिहाड़ लेकर गई थी, जहां एक्ट्रेस सुकेश से मिली। चाहत के मुताबिक महाठग सुकेश उनसे साउथ के एक टीवी चैनल का मालिक और जे जयललिता का भतीजा बनकर मिला था। साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि सुकेश ने उन्हें शादी के लिए प्रोपोज किया था।

ये भी पढ़ें : जैकलीन फर्नांडीज की स्टाइलिस्ट लीपाक्षी का खुलासा- ‘सुकेश ने गिफ्ट खरीदने के लिए दिये थे 3 करोड़ रुपये’