Maruti Jimny की जल्दी होगी मार्केट में एंट्री, अभी तक 10,000 प्री-बुक ऑर्डर

Maruti Jimny की जल्दी होगी मार्केट में एंट्री, अभी तक 10,000 प्री-बुक ऑर्डर
मारुति सुजुकी जिम्नी (Maruti Jimny) की कीमत सामने आने से पहले ही कंपनी ने बुकिंग शुरु कर दी है। आपको बता दें कि अब तक कार के 10,000 से ज्यादा प्री-ऑर्डर मिल चुके हैं। हालांकि अभी तक इसकी लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। एसयूवी मई 2023 तक मार्केट में कदम रख सकती है। मारुति जिम्नी 5-डोर को दो ट्रिम्स में पेश किया जाएगा – जीटा और अल्फा। दोनों में 1.5L K15B पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा।
आपको बता दें कि माइल्ड हाइब्रिड तकनीक वाली मोटर 105 Bhp की पीक पावर और 134 NM का टार्क डिलीवर करती है। इसमें AllGrip Pro 4WD सिस्टम के साथ मैन्युअल ट्रांसफर केस और ‘2WD-high’, ‘4WD-high’ और ‘4WD-low’ के साथ लो रेंज गियरबॉक्स मिलता है।
Maruti Jimny के इंटीरियर के बारे में पढ़ें
जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले ही Jimny SUV के बेस वेरिएंट को कैमरे में कैद किया गया था। इस मॉडल में रेट्रो-स्टाइल वाले सर्कुलर हैलोजन हेडलैंप, वर्टिकल मल्टी-स्लैट ग्रिल, ब्लैक फ्रंट और रियर बंपर, ब्लैक बॉडी क्लैडिंग और ओआरवीएम, टेलगेट पर एक कवर्ड स्पेयर व्हील और एक हाई माउंटेड स्टॉप लैंप पेश किया गया है। हालांकि, इसमें फॉग लैंप्स और हेडलैंप वाशर की कमी है। इसे 195/80R15 ब्रिजस्टोन डुएलर्स वाले स्टील व्हील्स से असेंबल किया गया है।
इंटीरियर की बात करें तो, बता दें कि आपको 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और माउंटेड कंट्रोल के साथ थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील देखने को मिलेगा। इस मॉडल में ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम है। मारुति जिम्नी जीटा वैरिएंट वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, कलर एमआईडी डिस्प्ले, रियर डिफॉगर, पावर विंडो, रिवर्सिंग कैमरा, ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल और 6 एयरबेग के साथ लेस है।
3-लिंक रिजिड एक्सल सस्पेंशन, इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और 210mm का ग्राउंड क्लीयरेंस भी देखने को मिलता है। मारुति जिम्नी 5-डोर में 36 डिग्री का अप्रोच एंगल, 24 डिग्री का ब्रेकओवर एंगल और 50 डिग्री का डिपार्चर एंगल पेश किया गया है। आपको बता दें कि एसयूवी को लैडर-फ्रेम चेसिस पर डिजाइन किया गया है।