बिज़नेस

पॉपुलर यूट्यूबर स्टार जिमी डोनाल्डसन ट्विटर का बनना चाहता है सीईओ, मस्क ने इस पर दी अपनी क्या प्रतिक्रिया जानें

क्या दुनिया का सबसे बड़ा और पॉपुलर यूट्यूबर स्टार ट्विटर का बनेगा नया सीईओ? हुआ ना आपके मन भी सवाल खड़ा दरअसल अरबपति एलन मस्क इन दिनों ट्विटर के लिए नए सीईओ की तलाश कर रहे हैं। इस नौकरी को पाने के लिए हजारों लोग उन्हें प्रभावित करने की कोशिश में जुटे हैं। इस लिस्ट में के सबसे बड़े स्टार जिमी डोनाल्डसन उर्फ “मिस्टर बीस्ट” का नाम भी जुड़ गया है। मिस्टर बीस्ट ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा “क्या मैं ट्विटर का नया सीईओ बन सकता हूं?” मस्क ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि यह सवाल से बाहर नहीं है।

आपको बता दें कि मिस्टर बीस्ट के यूट्यूब पर 12.2 करोड़ और ट्विटर पर 1.6 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स हैं। वह दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले YouTubers में से एक हैं। मस्क ने कुछ हिंट देते हुए भी ये भी बताया कि उन्हें ऐसा सीईओ चाहिए जो ट्विटर को जीवित रख सके।

Related Articles

Back to top button