Madhya Pradesh

Madhya Pradesh: भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के निवास पर आज विधायक दल की बैठक जारी

CM शिवराज सिंह चौहान आज अपने सरकारी आवास पर विधायक दल की बैठक बुलाई है। हालांकि मामा की इस बैठक से अब कई तरह के क्यास भी लगाए जा रहे है। फिलहाल खबरों के अनुसार इस बैठक में ये उम्मीद जताई जा रही है। बता दें इस विधायक दल की बैठक में पेसा एक्ट, पार्टी प्रोग्राम, विकास के कार्यक्रम, शिलान्यास-भूमिपूजन जैसे कार्यक्रमों पर चर्चा होगी। वहीं इस विधायक दल की बैठक सीएम आवास पर जारी हो गई है। फिलहाल ये उम्मीद लगाई जा रही है कि आगामी विधानसभा सत्र को लेकर भी मीटिंग में चर्चा हो सकती है। वही इस मीटिंग में शामिल होने के लिए सभी विधायक सुबह 11 बजे तक सीएम हाउस पहुंच गए। सीएम के अलावा पार्टी के प्रमुख नेता भी इसमें शामिल हो रहे हैं।

विधायक दल की बैठक जारी

बता दें कई माइनों में ये बैठक बेहद ही अहम मानी जा रही है। वही अगर बात करें गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा की तो उन्होंने बताया कि बाकी दल विधानसभा सत्र होने पर ही विधायक दल की बैठक बुलाते हैं। वही भाजपा सतत् संपर्क वाली पार्टी है। इसी के साथ उन्होंने कहा विधायकों की बैठकें होती रहती हैं।

Related Articles

Back to top button