वायरल

Viral News: पति से 6 इंच लंबी है पत्नी, कपल को देखकर लोग समझते हैं मां-बेटे की जोड़ी!

सालों से हम अपनी सोसाइटी में कपल्स को लेकर एक खास ट्रेंड देखते आ रहे हैं। जहां लड़के की हाइट लंबी होती है और लड़कियां अपने पार्टनर से कम कद की होती हैं। कुछ कपल की हाइट में तो इतना ज्यादा अंतर होता है कि लड़की बिना हील पहने अपने पति के साथ बाहर नहीं निकल सकती है।

लेकिन समय बीतने के साथ इस ट्रेंड में भी बदलाव आ गया है। आजकल आपको एक जैसी हाइट के पार्टनर दिख जाएंगे। इतना ही नहीं, सोसाइटी की इस सोच को चैलेंज करने वाले ऐसे कपल भी दिख जाएंगे जहां लड़की की हाइट सड़के से अधिक होगी। लेकिन एक महिला ऐसी भी है जिसके हसबैंड की हाइट उससे छ: इंच कम है। पति की लंबाई कम होने के बावजूद भी यह महिला काफी खुश है और अपनी शादीशुदा लाइफ को एंजॉय कर रही है।

अमेरिका के एरिजोना की रहने वाली 30 साल की जेसिका (Jesika) का कद अपने एक साल बड़े पति हंटर ( Hunter) से 6 इंच ज्यादा है। मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक जेसिका और हंटर बताते हैं कि सड़क पर उन्हें साथ चलता देखकर तमाम लोग उनके मां-बेटा होने का अंदाज़ा लगा लेते हैं।

जेसिका और हंटर की उम्र में ज्यादा फासला नहीं है, लेकिन उनके कद में खासा अंतर है। जेसिका ने एक इंटरव्यू देते हुए बताया कि उनके पति जहां 5 फीट 1 इंच है, वहीं खुद 5 फीट 7 इंच लंबी हैं। उन दोनों की पहली मुलाकात साल 2020 में हुई थी। पहले तो लंबाई के इस अंतर को जेसिका ने भी नोटिस किया था लेकिन कुछ ही मुलाकातों में वे हंटर के साथ अपनी पूरी ज़िंदगी देखने लगीं। जेसिका ने बताया, हंटर काफी रोमांटिक है। हम जब एक-दूसरे के साथ होते हैं तो हम काफी एंजॉय करते हैं। वहीं लोग कई बार उन दोनों का मजाक उड़ाते हैं लेकिन वह उन सब पर ध्यान नहीं देती।

यह भी पढ़ें: Video Viral: वरमाला डालते समय दूल्हे ने किया कुछ ऐसा काम, फिर साली ने जड़े थप्पड़ पे थप्पड़

Related Articles

Back to top button