‘तुक्का’ लगाकर परीक्षा में सही प्रश्न का जवाब देने का आया नया तरीका, छात्र का वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर आजकल तरह-तरह की चीजें तेजी से वायरल हो जाती है। कुछ वीडियो हमें हंसाती तो कुछ हमें परेशान कर देती है। ऐसे में सोशल मीडिया पर आजकल नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक बच्चे का कर्तव्य लोगों को थोड़ा हंसाता और थोड़ा लोगों को नए तरीके का अनुभव भी कराता है। बता दें वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किसी स्कूल के अंदर परीक्षा चल रही होती है। तभी एक छात्र को जब किसी प्रश्न का उत्तर याद नहीं आता तो वो जिस तरह से तुक्का लगाता है, उसे देखकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे और खुद को हंसने से रोक भी नहीं पाएंगे। तो आइए नजर डालते है वायरल हो रहे वीडियो के अंदर क्या है ऐसा खास?
यह भी पढ़ें: Mahesh Babu निर्देशित फिल्म ‘मेजर’ हुई पायरेसी का शिकार, जानें कितने करोड़ का हुआ नुकसान
क्या है खास वायरल वीडियो के अंदर?
सोशल मीडिया पर आजकल जिस तरह कि चीज़ तेजी से वायरल हो जाती है, उन्हें देखकर लोग काफी हैरान भी होते है। ठीक ऐसे हि सोशल मीडिया पर एक छात्र का वीडियो अब वायरल हो रहा है। बता दे वायरल वीडियो में एक छात्र एग्जाम दे रहा होता है तभी वो किसी प्रश्न का जवाब भूल जाता है, उसके बाद उसने जो तरीका अपनाया उसे देखकर लोगों के बीच ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि ऐसा सभी के साथ होता है की हम एग्जाम में सबकुछ अच्छे से पढ़कर जाते हैं फिर भी प्रश्नपत्र सामने आते ही बहुत से प्रश्नों का उत्तर हमें याद ही नहीं आता हैं। खैर बहुत से लोग या तो जवाब नहीं लिखते या फिर कुछ लोग तुक्के के भरोसे जवाब देकर चले आते है।
‘तुक्का’ लगाकर प्रश्न हल करने की सही ‘विधि.’ pic.twitter.com/Ir8t3DVzWZ
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) June 2, 2022
ठीक ऐसे ही वायरल वीडियो में एक बच्चा क्लास में बैठकर परीक्षा दे रहा होता है तभी उस बच्चे को किसी प्रश्न का उत्तर नहीं आता है तो हाथ जोड़कर आंखे बंद करके ध्यान करने लगता है। फिर वो अपनी पेंसिल को अपनी कॉपी पर गोल-गोल घुमाने लगता है। उसके बाद पीछे होकर कुछ सोचने लगता है और फिर कॉपी पर पेसिंल घुमाने लगता है। ऐसा वो बार बार करने लग जाता है। हालांकि वायरल वीडियो को अबतक एक लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। इस वायरल वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट्स भी करते हुए नजर आ रहे है। बता दे इस वीडियो को एक IAS Officer ने अपने ट्विटर से शेयर किया है।