सिनेमाघरों में जल्द रिलीज होगी Irrfan Khan की लास्ट फिल्म ‘अपनो से बेवफआई’

Share

Bollywood के मशूहर एक्टर Irrfan Khan आज हमारे बीच भले ही न हों लेकिन उनकी अदा के दिवाने आज भी सब लोग हैं। बता दें इरफान खान अचानक ही इस दुनिया को छोड़ कर चले गए थे, जिसके साथ उनके पीछे केई अधूरे प्रोजक्ट्स की रिलीज नहीं हो पाई थी। जिसे देखते हुए उनकी एक फिल्म से जुड़ी खबर सामने आई हैं। उनकी एक लास्ट फिल्म ‘अपनो से बेवफआई’ जो आजतक रिलीज्ड नहीं हो पाई थी।  उसे लेकर इस फिल्म के निर्माताओं ने जल्द ही फिल्म को रिलीज्ड करने की घोषणा की हैं। लोग आज भी इरफान खान की फिल्मों को बहुत ज्यादा पसंद करते है और ऐसा हो भी क्यूं न? Irrfan Khan की शख्सियत ही ऐसी थी जो फैंस को अपनी अदाओं का दिवाना बना डाला था। इरफान भले ही आज हमारे बीच मौजूद न हो लेकिन उनकी फिल्मों के साथ उनकी बेहतरीन अदाकारी और दमदार डॉयलाग डिलेवरी के लिए लोग आज भी उन्हें बहुत ज्यादा याद करते हैं।

कबतक रिलीज होगी ये फिल्म?

इरफान खान का 29 अप्रैल, 2020 को कैंसर की वजह से निधन हो गया था। दो वर्ष बितने के बाद उनके फैंस को उनकी आवाज़ को फिर से एकबार सुनने का मौका मिलेगा। मीडिया से बात करते हुए ‘अपनो से बेवफआई’ फिल्म के निर्देशक पियूष शाह ने बताया की Irrfan Khan बहुत ही अच्छे कलाकार के साथ एक अच्छे इंसान भी थे। उन्होंने ये बताया की इस फिल्म को 2019 में ही CBFC (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) से सर्टिफिकेट मिल चुका था। उस वक्त इस फिल्म के मेकर्स अंग्रेजी मीडियम के ठीक बाद  इसे सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी में थे, लेकिन 2020 में आई कोरोना की लहर के साथ इरफान खान का हम सबके बीच से अचानक चले जाना इस फिल्म के रिलीज की देरी की वजह बन गई थी। पीयूष ने बताया की वो इस फिल्म को 29 अप्रैल को ही रिलीज करने की तैयारी में थे लेकिन सिनेमाघरों में पहले से दो फिल्में रिलीज को तैयार बैठी थी। ऐसे में इरफान के फैंस को निराशा ना हो इसलिए जल्द ही इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा।

अन्य खबरें