KGF CHAPTER 2: बॉक्स ऑफिस पर जारी है ‘रॉकी भाई’ का क्रेज

KGF CHAPTER 2
Share

समय के साथ बदलते हुए फिल्मी कल्चर और साउथ की फिल्मों का क्रेज जनता को काफी रास आ रहा है। हालहि में रिलीज हुई साऊथ सुपरस्टार यश की फिल्म KGF Chapter 2 समय के साथ काफी तरक्की करती हुई नज़र आ रही है। बता दें अबतक इस फिल्म ने विश्व भर में करीब 800 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है, और अभी भी फिल्म की कमाई जारी है।

KGF CHAPTER 2 की हुई 300 करोड़ कल्ब में एंट्री

रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म ने हिंदी वर्जन में अबतक 300 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है, और अभी भी इस फिल्म की कमाई थम नहीं रही है। साथ ही अबतक के आकड़ों की माने तो यह 10वीं फिल्म बन चुकी है जिसने हिंदी में 300 करोड़ का आकड़ा पार किया है। KGF CHAPTER 1 में एक अलग लूक में नज़र आए यश के किरेदार को जनता ने काफी पसंद किया था, जिसके बाद से इस फिल्म ने एक अलग ही फैन फॉलोइंग बटौरी थी। जिसका असर चाप्टर 2 की एक से बढ़कर एक कामियाबी बता रही है।

शाहिद कपूर की ‘जर्सी’ पर भी लगा ‘रॉकी भाई’ का स्पीड ब्रेक

14 अप्रैल को रिलीज होने वाली शाहिद कपूर की फिल्म ‘जर्सी’ ने अपनी रिलीज डेट आगे खिसका ली थी। लेकिन शुक्रवार को रिलीज होने के बाद भी इस फिल्म की ओपनिंग कुछ खास नहीं हुई। इस फिल्म को भी  ‘रॉकी भाई’ की आंधी ने डूबा डाला।

संजय और रवीना के किरदार ने भी बिखरा स्क्रीन पर जलवा

KGF CHAPTER 2 में अधिरा का किरदार निभाने वाले एक्टर संजय दत्त ने मानो इस फिल्म में विलेन के किरदार में जान डाल दी हो। वहीं दूसरी तरफ रवीना के प्रधानमंत्री के रोल को भी जनता ने खूब पसंद किया। ‘रॉकी भाई’ के साथ-साथ सभी किरदार ने अपना रोल कॉफी ईमानदारी से निभाया साथ ही फिल्म की सफलता के सूत्रधार बन गए। इस फिल्म की अबतक की कामियाबी को देखते हुए ये अनुमान लगाया जा रहा है कि ये फिल्म जल्द ही 1000 करोड़ रुपये के कल्ब में शामिल हो सकती है।

 

अन्य खबरें