RRR VS KGF2: कमाई के मामले में कौन आगे आरआरआर या केजीएफ 2, जानिए किसने रचा इतिहास

KGF Chapter 2

KGF Chapter 2

Share

नई दिल्ली: चैप्टर 2′ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। सालों बाद, सांस रोककर इंतजार कर रहे यश के सभी फैंस ने आखिरकार अपने पसंदीदा स्टार को एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर राज करते देखा। वहीं प्रशांत नील की इस मैग्नम ओपस में यश के अलावा संजय दत्त, रवीना टंडन ने भी लीड रो प्ले किया है। इसके अलावा केजीएफ 2 ने हिन्दी के साथ-साथ पैन इंडिया में भी जबरदस्त कलेक्शन कर धूम मचा दी है।

आपको बता दें कि केजीएफ चैप्टर 2 के पहले दिन के रिस्पॉन्स पर नजर डाले तो लगता है कि रॉकी भाई बॉक्स ऑफिस के सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ने के मूड में हैं। इस बीच शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, यश स्टार ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के पहले दिन 135-140 करोड़ की कमाई की है। जबकि हिंदी वर्जन की ही बात करें तो बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन ही 48.50 से 51.50 करोड़ के बीच बिजनेस कर लिया है।

बताया जा रहा है कि ‘केजीएफ 2’, राजामौली की आरआरआर का रिकॉर्ड भी तोड़ देगी जिसने पहले दिन हर भाषा में 134 करोड़ की कमाई की थी। इतना ही नहीं ‘बाहुबली-कन्क्लूजन’ के हिंदी वर्जन को ‘केजीएफ 2’ (हिंदी) ने पीछे छोड़ दिया है। जिसने पहले दिन 41 करोड़ की कमाई की थी। वहीं ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ अभिनीत ‘वॉर’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 53.35 करोड़ की कमाई की थी। माना जा रहा है कि KGF चैप्टर 2′ यश स्टारर के हिन्दी वर्जन वाले ‘वॉर’ की संख्या से कम हो सकता है।

फिल्म को लेकर जबरदस्त रिस्पॉन्स

जिसके पीछे की वजह दक्षिण भारत में सीमित रिलीज हो सकता है। उधर केजीएफ के रिव्यू की बात करें तो फिल्म को लेकर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। जबकि सोशल मीडिया पर लोग इसे पहले ही ब्लॉकबस्टर फिल्म करार दे चुके हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केजीएफ ने बाहुबली 2 के शुरुआती दिनों के कलेक्शन को भारी अंतर से पीछे छोड़ दिया है और हिन्दी में डब की गई सभी दक्षिणी फिल्मों में सबसे बड़ी ओपनर बनकर उभरी है।