टीना डाबी की शादी: फैंस दे रहे शुभकामनाएं, टीना ने कहा थैंक्यू

टीना डाबी की शादी
Share

राजस्थान की UPSC 2016 परीक्षा टॉपर भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी टीना डाबी (Tina Dabi) आईएएस अधिकारी प्रदीप गावंडे (Pradeep Gavande) से शादी करने जा रही हैं। IAS टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की शादी 20 अप्रैल को होने वाली है। टीना ने अपनी सगाई की फोटो के बाद सोशल मीडिया पर अपनी और प्रदीप गावंडे की एक और फोटो शेयर की हैं, जिसमें उनको मिली शुभकामनाओं का शुक्रिया अदा किया।

टीना डाबी ने फोटो के कैप्शन में लिखा है- आज हमें कॉल, मैसेज और सोशल मीडिया पर मिली शुभकामनाओं के लिए सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं। पिछले 24 घंटों में हमें जो प्यार और गर्मजोशी मिली है, वह जबरदस्त है, खासकर महाराष्ट्र से। वास्तव में आभारी हूं।

टीना डाबी ने सोमवार को अपनी सगाई की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था । जिसके बाद उनको शुभकामनाएं देने का ताता लग गया। बता दें कि टीना डाबी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। टीना के इंस्टाग्राम में 1.4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

जयपुर के लग्जरी होटल में होगा रिसेप्शन

टीना डाबी और प्रदीप गवांडे ने सगाई के बाद की फोटोज शेयर की है और दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। जानकारी सामने आने के बाद से ही दोनों की शादी की हर जगह चर्चा शुरू हो गई है। टीना और प्रदीप की शादी 20 अप्रैल 2022 को होगी और वेडिंग रिसेप्शन 22 अप्रैल को है। इनकी शादी का रिसेप्शन जयपुर के एक लग्जरी होटल में होगा।

बता दें कि 2018 में IAS टीना डाबी ने अपने ही बैच के आईएएस अधिकारी अत्तहर आमिर से शादी की थी। लेकिन, ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली। लिहाजा आईएएस कपल ने सहमति के साथ तलाक लेने का फैसला लिया। साथ ही जयपुर की फैमिली कोर्ट में अर्जी देकर नवंबर 2020 में तलाक अर्जी दे दी। अगस्त 2021 में अख्तर से तलाक के बाद टीना ने अब राजस्थान कैडर के ही आईएएस प्रदीप गवांडे से शादी करने का फैसला लिया है ।

जिसके बाद उनके फैंस भी इस फैसले पर बहुत खुश नजर आ रहे हैं और बधाईयां दे रहे हैं। टीना भी सभी लोगो को इंस्टाग्राम के माध्यम से शुक्रिया अदा कर रही हैं।