
यूक्रेन की राजधानी कीव से वीकेंड कर्फ्यू हटने के बाद भारतीय दूतावास ने सभी भारतीय छात्रों को सलाह दी है कि वो रेलवे स्टेशन जा सकते हैं ताकि वो देश के पश्चिमी हिस्से में पहुंचे। साथ ही भारतीय दूतावास ने बताया कि यूक्रेन रेलवे ने लोगों को बाहर निकालने के लिए विशेष ट्रेनों का प्रबंध किया है।
वहीं यूक्रेन के स्थानीय समयानुसार वीकेंड कर्फ्यू हटा दिया गया और लोग अंडरग्राउंड शेल्टर्स से बाहर निकल सकते हैं। इसके अनुसार, सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट, जरूरी समानों की दुकानें खोली जाएंगी। लेकिन सबवे ट्रांसपोर्ट कम ही चलेगा।

शनिवार, रविवार को लगातार कई धमाके किए गए लेकिन सभी धमाके बाहरी हिस्से में किए गए। ख़बरों के अनुसार, रूसी मिसाइलें शहर के केंद्र तक दागी गई लेकिन बेअसर रहीं। राजधानी कीव अब भी यूक्रेन के हाथों में है।
बदली-बदली राजधानी कीव
हालांकि, कीव के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि युद्ध अभी भी ख़त्म नहीं हुआ है क्योंकि शहर के लगभग हर ज़िले में सड़कों पर संघर्ष जारी है। कीव के अधिकारियों का कहना है कि शहर अब पहले जैसा नहीं रहा है।
कीव प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा, “जब आप सुबह 8 बजे के बाद शहर से निकलेंगे तो आपको कीव की सड़कों पर हर ओर किलेबंदी, टैंक-रोधी उपकरण और अन्य हथियार दिखेंगे।”
मंगलवार रात 10 बजे दोबारा कर्फ़्यू लगा दिया जाएगा जो सुबह 7 बजे तक रहेगा। लेकिन लोगों को सलाह दी गई है कि जब तक ज़रूरी न हो वो अपने घरों या जहां भी रहने का ठिकाना हो, बाहर न निकलें।