
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सोमवार को कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि वे कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं, लेकिन ठीक महसूस कर रहे थे। ट्रूडो ने कहा कि वह सार्वजनिक स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए दूर से काम करना जारी रखेंगे।
जस्टिन ट्रूडो ने ट्वीट कर लिखा, ‘आज सुबह मैं COVID-19 पॉजिटिव पाया गया। मैं ठीक महसूस कर रहा हूं और मैं सार्वजनिक स्वास्थ्य दिशानिर्देशों का पालन करते हुए इस सप्ताह दूर से काम करना जारी रखूंगा। सभी लोग, कृपया टीका लगवाएं और हौसला बढ़ाएं’
बता दें बीते दिनों प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को कोरोना सख्ती के लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा था। दरअसल कनाडयाई सरकार ने के नए नियम बनाया के अनुसार जो ट्रक सीमा पार से आ रहे हैं, उनके ड्राइवरों के लिए कोरोना टीकाकरण अनिवार्य है। अब इस नियम का विरोध रहो रहा है।
शनिवार को प्रदर्शनकारी भीड़ प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आवास के सामने प्रदर्शन करने लगे, बिगड़ते हालात की वजह जस्टिन ट्रूडो को आवास छोड़ना पड़ा। इस विरोध प्रदर्शन को ‘Freedom Convoy’ यानी आजादी का काफिला नाम दिया गया है।
