Happy Birthday Cheteshwar Pujara: पुजारा आज मना रहे है बर्थडे, रह चुके है गुजरात ब्रांड एम्बेसडर

नई दिल्ली: आज यानि 25 जनवरी 2022 को भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। चेतेश्वर अरविंद पुजारा का जन्म 25 जनवरी 1988 में राजकोट गुजरात में हुआ। ये एक भारतीय खिलाड़ी है। पुजारा दायें हाथ के खिलाड़ी है। जो घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र और इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की ओर से खेलते हैं। पुजारा पांचवें ऐसे भारतीय बल्लेबाज है जिन्होने अपने पहले ही मैच में चौथी पारी में अर्द्धशतक बनाया।
BCCI द्वारा सम्मानित किए जा चुके है पुजारा
जब ये 2010 की गर्मियों में इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेलने गए तब ये इंडिया टीम के पार्ट बने। जहां इन्होने अपनी टीम के लिए सबसे अधिक रन बटोरे। उसके बाद अक्टूबर 2011 में ये BCCI अवार्ड द्वारा सम्मानित किये गए।
2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच में इन्होनें अपना दोहरा शतक किया पूरा
ये राहुल, द्रविड़ और VVS लक्ष्मण के बाद एक मात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो मिडिल आर्डर में खेलते हैं। अगस्त 2012 में इन्होने दोबारा न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टैस्ट मैच खेला और उसमें अपना शतक पूरा किया। उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच में इन्होनें 200 रन बनाये। उसके बाद 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच में इन्होनें अपना दोहरा शतक पूरा किया और दोनों समय ये मैन ऑफ़ द मैच बने।
पुजारा से जुड़े कुछ रोचक तथ्य…
इनके पिता अरविन्द पुजारा रणजी प्लेयर थे और इनकी माता रीमा पुजारा एक घरेलू महिला थी।
इनके पिता खुद इन्हें क्रिकेट की शिक्षा देते थे।
इन्होने अंडर-19 इंडियन टीम में अपना डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ खेला। जिसमे इन्होने काफी अच्छा प्रदर्शन किया।
इनके अच्छे प्रदर्शन के लिए इन्हे 2006 के अंडर 19 वर्ल्डकप में मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट बनाया गया।
फरवरी 2014 में इन्हे गुजरात राज्य का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया।