मध्य प्रदेशः सीएम शिवराज ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की कोविड की समीक्षा बैठक, जारी की नई गाइडलाइंस

नई दिल्लीः कोरोना वायरस और नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के प्रकोप से पूरे देश में दहशत फैल गई है। मालूम हो कि आज कोरोना वायरस के 90,928 नए केस और ओमिक्रॉन के 2,630 मामले दर्ज किए गए है। इसी मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोविड की समीक्षा बैठक की।
मालूम हो कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग और प्रदेश के तमाम वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस की समीक्षा करते हुए बड़े मेलों का आयोजन ना करने तथा नाइट कर्फ्यू को यथावत जारी रखने समेत कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए है।
कोविड के नए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी
- प्रदेश में बड़े मेलों का आयोजन नहीं होना चाहिए।
- शादी में अधिकतम 250 लोगों की सीमा होनी चाहिए।
- अंतिम संस्कार में अधिकतम 50 लोग शामिल हों।
- स्कूलों में यथावत 50 प्रतिशत उपस्थित रहे।
- राज्य में नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।
- अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ने पर बेड की क्षमता बढ़ाई जाए।
- कोविड के अनुकूल व्यवहार का पालन करें।
- सीसीसी ब्लॉक स्तर तक बना लें।