फारुक अब्दुल्लाह को जाकर पाकिस्तान में बस जाना चाहिए- प्रहलाद जोशी

Farooq Abdullah

Share

फारुक अब्दुल्लाह ने हाल ही में पाकिस्तान को लेकर फिर से बयान दिया है। उन्होंने भारत को पाकिस्तान से बात करने की सलाह दी है। जिसके बाद से नेशनल कॉन्फ़्रेंस के अध्यक्ष फ़ारूक़ अब्दुल्लाह तमाम मंत्रियों के निशाने पर हैं।

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने फारुक के इसी बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा अगर उन्हें पाकिस्तान इतना ही पसंद है तो उन्हें वहां बस जाना चाहिए।

सोमवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस की बस पर चरमपंथियों के हमले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए फारुक अब्दुल्लाह ने कहा कि दोनों देशों को अपना अहंकार छोड़कर आपस में बात करनी चाहिए।

 “ये दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं मारे गए जवानों को श्रद्धांजलि देता हूँ। मैं सरकार से अपील करता हूँ कि अगर वे चाहते हैं कि इन सब चीज़ों का अंत हो, तो उन्हें दिल जीतने की बात करनी चाहिए। अगर वे दिल जीत लेते हैं, तो ऐसी चीज़ें नहीं होंगी।”

सोमवार शाम श्रीनगर के जेवन इलाके में पुलिस की बस पर आतंकियों ने गोलीबारी की थी। हादसे में दो जवान शहीद हो गए थे और 12 जवानों की हालत गंभीर बनी हुई है।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी फारुक अब्दुल्लाह के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है, पिछले 1.5 साल में रिकॉर्ड आतंकवादियों को मार गिराया गया। मज़बूत प्रधानमंत्री भी है। जब सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक की तब ऐसे ही लोग प्रश्न चिन्ह खड़ा करते थे और पाकिस्तान से बात करने की बात करते थे।