
इंदौर, म.प्र.: आज मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अमर क्रांतिकारी टंट्या मामा की कर्मभूमि पातालपानी में आयोजित बलिदान दिवस के कार्यक्रम में शिरकत की। राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने सबसे पहले पातालपानी स्थित माता के मंदिर में पूजा अर्चना की। जहां टंट्या मामा पूजा अर्चना करते थे। उसके बाद जबलपुर से आई गौरव कलश यात्रा की पूजा की उसके बाद राज्यपाल व सीएम ने टंट्या मामा की 10 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण किया।
मुख्यमंत्री ने किया टंट्या मामा की मूर्ति का अनावरण
CM ने पातालपानी में जनसभा को संबोधित किया। जहां उन्होंने टंट्या मामा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए लोगों को मामा के किस्से बताएं। इस मौके पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ,मध्य प्रदेश की कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर , टंट्या मामा के वंशज वा जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर सांसद क्षेत्र सिंह दरबार सहित बड़ी संख्या में जनजाति समुदाय ने कार्यक्रम में भाग लिया । इसके बाद राज्यपाल मुख्यमंत्री सहित सभी लोग इंदौर नेहरू स्टेडियम में आयोजित होने वाले बलिदान दिवस के रूप में भव्य आयोजन के लिए रवाना हुए ।
जननायक मामा #TantyaBhil की स्मृति में 4 करोड़ 55 लाख की लागत से पातालपानी में नवतीर्थ स्थल बनेगा और प्रतिवर्ष 4 दिसंबर को मेला लगेगा। पातालपानी में मामा टंट्या भील की प्रतिमा का @GovernorMP मंगुभाई पटेल जी के साथ अनावरण किया।