Ladli Behna Yojana: आधार से लिंक होगा जो खाता उसी में आएंगे 1 हजार रुपये

लाड़ली बहना योजना के तहत महिला के आधार कार्ड से जाे बैंक खाता लिंक होगा,उसी में एक हजार रूपए की राशि आएगी।इसके अलावा कोई और खाता देने पर राशि नहीं प्राप्त होगी। शहरी व ग्रामीण ही जगह से महिला आवेदन कर सकेगी। दोनों जगह से करने पर ट्रैक कर लिया जाएगा। समग्र और आधार कार्ड के डाटा के आधार पर ही प्रक्रिया होेगी। वहीं शहरी क्षेत्र में लगभग पांच लाख महिलाएं तो ग्रामीण क्षेत्र में लगभग ढा़ई लाख महिलाओं को इस लाड़ली बहना योजना का लाभ दिया जा सकता है। फिलहाल इस अनुमानित आंकड़े के आधार पर काम किया जा रहा है।
“मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना” के तहत पात्र महिलाओं के पंजीयन के लिये ग्वालियर जिले में व्यापक स्तर पर शासकीय सेवकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस कड़ी में मंगलवार को जिले की एकीकृत बाल विकास परियोजना मुरार, घाटीगांव एवं शहरी परियोजना क्र.1 के अंतर्गत आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान जानकारी दी गई कि जिन परिवारों की वार्षिक आय ढ़ाई लाख रूपए से कम है, पांच एकड़ से कम जमीन है और परिवार में कोई आयकरदाता नहीं है। ऐसे परिवारों की 23 से 60 वर्ष तक की बहनें योजना के लिये पात्र हैं। योजना में परिवार का आशय है पति, पत्नी और बच्चे । योजना के तहत 25 मार्च से 30 अप्रैल तक आवेदन भरे जायेंगे। मई माह में आवेदनों की जांच होगी और 10 जून को पहली किश्त पात्र महिलाओं के बैंक खातों में जमा की जायेगी। योजना के प्रशिक्षण के दौरान यह भी कहा गया कि जिन महिलाओं के बैंक खाते नहीं हैं उनके खाते खुलवाने में भी मदद करें। पंजीयन फॉर्म भरवाने के लिये ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के वार्डों में शिविर लगाये जायेंगे।