छत्तीसगढ़ में आज मिले 330 कोरोना पॉजिटिव, अब तक 9 लाख 78 हजार 208 मरीज स्वस्थ

Share

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले पिछले 24 घंटे में कुल 330 आये है। साथ ही कोरोना अब धीरे-धीरे दम तोड़ता नजर आ रहा है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में 02 मरीजों की मौत अब तक 9 लाख 96 हजार 689 संक्रमित हो चुके है। वहीं कोरोना से हुई मौतों की बात करें को अभी तक प्रदेश में अब तक 13464 मरीजों की मौत हो गई है।

साथ ही कोरोना से संक्रमित आज कुल 315 मरीज डिस्चार्ज हुए है। इसके अलावा अब एक्टिव मरीजों की संख्या 5,017 है।

जिलेवार मरीजों की संख्या

रायपुर- 20,दुर्ग- 12

राजनांदगांव- 03,बालोद- 04

बेमेतरा- 06,कवर्धा- 02

धमतरी- 06,बलौदा- 06

महासमुंद- 04,गरियाबंद- 02

बिलासपुर- 11,रायगढ़- 12

कोरबा- 10,जांजगीर- 35

मुंगेली- 02,सरगुजा- 19

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 00

कोरिया- 08,सूरजपुर- 06

बलरामपुर- 09,जशपुर- 21

बस्तर- 14,कोंडागांव- 13

दंतेवाड़ा- 17,सुकमा- 38

कांकेर- 08,नारायणपुर- 07

बीजापुर- 37,अन्य राज्य- 01

रिपोर्ट- निशा