Yogi in Delhi: यूपी में प्रचंड जीत के बाद दिल्ली में योगी आदित्यनाथ, PM मोदी से करेंगे मुलाकात

Yogi in Delhi
Share

Yogi in Delhi: उत्तर प्रदेश में प्रचंड जीत के बाद योगी आदित्यनाथ दोबारा दूसरी बार देश के सबसे बड़े सूबे के मुख्यमंत्री बनने को तैयार हैं। इसी क्रम में आज योगी दिल्ली (Yogi in Delhi) पहुंच गए है। माना जा रहा है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और संगठन महामंत्री सुनील बंसल भी दिल्ली में होंगे। इसी के साथ योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मिलेंगे। इसके बाद गृहमंत्री के साथ होने वाली बैठक में सरकार के गठन को लेकर मंथन होगा। उत्तर प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी सदन पहुंच गए है।

आज दिनभर चलेगा बैठकों का दौर

सीएम शाम 5:00 बजे प्रधानमंत्री से उनके आवास पर करेंगे मुलाकात।

1:00 बजे योगी बीएल संतोष से मिलेंगे।

3 बजे उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से मुलाक़ात।

6 बजे जेपी नड्डा से मिलेंगे योगी।

रात 8 बजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलेंगे।

होली के बाद हो सकता है योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह

यूपी सरकार के शपथ ग्रहण को भव्य और दिव्य बनाने की (Yogi in Delhi) तैयारी की जा रही है। माना जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ होली के बाद शपथ लेंगे। होली के बाद सीएम योगी के दूसरे कार्यकाल की शपथ होगी। शपथ ग्रहण में केंद्रीय कैबिनेट शामिल होगा। पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी शपथ ग्रहण में मौजूद रहेंगे। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा संगठन मंत्री बीएल संतोष भी शामिल होंगे। अब शपथ ग्रहण के लिए 20 मार्च के बाद की तैयारी हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें