खेल

WPL 2024: विमेंस प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच होगा मुकाबला

WPL 2024: यूपी वॉरियर्स (UP-W) और गुजरात जायंट्स (GUJ-W) 2024 की महिला प्रीमियर लीग (WPL) का आठवां मैच खेलेंगे। गुजरात जायंट्स ने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से 8 विकेट से हार झेली। गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 107 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लक्ष्य को 45 गेंदें शेष रहते हुए पीछा किया था।

यूपी वॉरियर्स ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया था। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। यूपी वॉरियर्स ने लक्ष्य को 21 गेंदें शेष रहते हुए पीछा कर लिया। यूपी वॉरियर्स के तीन मैच  में 1 जीत और 2 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। वहीं गुजरात जायंट्स 2 मैच में 2 हार के साथ पांचवें स्थान पर है।

WPL 2024: पिच रिपोर्ट:

एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए शानदार मानी जाती है, वहीं तेज गेंदबाज भी यहां अपना कमाल दिखाते हुए नजर आएंगे।। जो भी टीम यहां टॉस जीतेगी पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी।

यह भी पढ़ें: West Bengal: दो दिवसीय दौरे कोलकाता पहुंचेंगे PM Modi, कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”

Related Articles

Back to top button