World Cup 2023: वर्ल्ड कप में श्रीलंका ने नीदरलैंड को हराकर खोला जीत का खाता

श्रीलंका ने नीदरलैंड्स को 5 विकेट से हरा दिया है. इस तरह वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंकाई टीम को पहली जीत मिली. श्रीलंका के सामने 263 रनों का लक्ष्य था. श्रीलंकाई टीम ने 48.2 ओवर में 5 विकेट पर 263 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. श्रीलंका की जीत के हीरो सदीरा समरविक्रमा रहे. सदीरा समरविक्रमा 107 गेंदों पर 91 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके जड़े।
नीदरलैंड्स के लिए आर्यन दत्त सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. आर्यन दत्त ने 10 ओवर में 44 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया. इसके अलावा पॉल वॉन मीकेरन और कॉलिन एकरमैन को 1-1 कामयाबी मिली. इससे पहले नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।