Ranveer Singh की एस्‍टन मार्टिन कार का कटेगा चालान? जानें इसके पीछे की वजह

Ranveer Singh Car
Share

Ranveer Singh Car: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने ही रहते हैं। उनका नाम एक बार फिर चर्चा में आ गया है। हालांकि, इस बार एक्टर अपनी गाड़ी की वजह से विवाद में है जिसे लेकर मुंबई पुलिस से शिकायत की गई है। दरअसल, हाल ही में रणवीर सिंह को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। वहां वो अपनी एस्टन मार्टिन गाड़ी चलाते नजर आए थे। रणबीर का ये वीडियो सोशल मीडया पर भी वायरल हुआ था। उनकी कार की कीमत करीब 3.9 करोड़ रुपये है। खैर, अब इसी कार की वजह से रणवीर चर्चा में हैं।  

Ranveer Singh की एस्‍टन मार्टिन कार का कट सकता है चालान

हाल ही में कुछ ऐसा हुआ कि Ranveer Singh अपनी Aston Martin कार में सवार होकर निकले तो गाड़ी के पीछे की नंबर प्‍लेट पर दुनिया की नजर गई। अब एक इंटरनेट यूजर ने दावा किया है कि रणवीर की इस लग्‍जरी कार का इंश्‍योरेंस एक्‍सपायर हो चुका है। यही नहीं, इस यूजर के ट्वीट के मुताबिक, रणवीर ने दो साले से अधिक वक्‍त से कार के इंश्‍योरेंस का रेन्‍यूअल नहीं करवाया है। इस यूजर ने बकायदा मुंबई पुलिस को अपने पोस्‍ट में टैग किया है और कार्रवाई की मांग की है। साथ ही मुंबई पुलिस ने बकायदा यूजर के इस ट्वीट का जवाब भी दिया है।

यूजर का दावा- कार का इंश्‍योरेंस दो साल से है फेल

अब आपको बता दें कि यह जो ख़बर वायरल हो रही है, इसमें कोई सच्चाई नहीं है। रणवीर सिंह की इस गाड़ी का इंश्योरेंस अभी खत्म नहीं हुआ है। जानकारी के मुताबिक, अभिनेता की इस गाड़ी का इंश्योरेंस 2 जुलाई 2022 को करवाया गया था और यह 1 जुलाई 2023 तक जारी रहेगा। यानी अभिनेता ने किसी भी प्रकार के ट्रैफिक नियम का उल्लंघन नहीं किया है। यूजर ने जो भी इंश्योरेंस को लेकर दावा किया है वह सच नहीं है।