गुजरात में चलेगा केजरीवाल का जादू? गुजरातियों को दिखाया दिल्ली मॉडल

AAP
Share

गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी नेताओं ने अपनी राजनीतिक ताकतों को झोकना शुरू कर दिया है।जानकारी के लिए बता दें कि मनीष सिसोदिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री गुजरात में सियासत के मांजें को मजबूत करने के प्रयास में हैँ।अपने गुजरात दौरे के दौरान आज अरविंद केजरीवाल ने  चुनावी बिगुल फूंकते  हुए गुजरात की जनता को नया नारा दे दिया।

केजरीवाल ने कहा, “आप लोग मुझे वोट दो मैं तुम्हारे बच्चों का भविष्य बना दूंगा।  इसी कड़ी में शिक्षा को चुनावी हथियार बनाते हुए  दिल्ली के सीएम ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से पूछा कि सरकारी स्कूल में किस-किस के बच्चे पढ़ते हैं, आप लोग बताओ स्कूलों में पढ़ाई कैसी होती है? अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर  सियासी तंज कसते  हुए कहा कि ऐसा लग रहा है इस समय की राजनीति एक प्रकार से घर्म युद्ध जैसा है। उनके पास कृष्ण की सेना है, और हमारे पास भगवान कृष्ण हैं।

दिल्ली के विकास की तारीफ के बांधे पुल

आपको बता दें कि  केजरीवाल ने कहा, “आप लोग दिल्ली जाकर देखो, बड़े-बड़े पैसे वाले लोग सरकारी हॉस्पिटल में इलाज कराते हैं, बड़े-बड़े प्राइवेट स्कूल के बच्चे अब सरकारी स्कूल में आ रहे हैं। अगर दिल्ली की तरह आप भी चाहते हो तो हमें एक मौका दो। इतना ही नहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भाजपा पर ये भी आरोप लगाया कि मनीष सिसोदिया पर जिस तरह की राजनीति हो रही है वो बदले की आग है।