Sharukh Khan ने क्यों बदला ‘मन्नत’ का नेम प्लेट ?

ट्विटर पर जोरों से ट्रेंड हो रहा शाहरुख खान का ‘मन्नत’, हालहि में शाहरुख खान ने अपने आसियाने ‘मन्नत’ का नेम प्लेट का डिजाइन चेंज कर डाला है, जिसके बाद से यह ट्विटर पर काफी सुर्खिया बटोरता हुआ नज़र आ रहा है।
‘मन्नत’ के डिजाइन में क्या हुए बदलाव
बता दें की शाहरुख की ‘मन्नत’ का नेम प्लेट का डिजाइन पहले हॉरीजॉन्टल था, जिसे बदलकर अब वर्टिकल कर दिया गया है। ‘मन्नत’ केवल शाहरुख का आसियाना ही नहीं है, बल्कि किंग खान के करोड़ों फैंस की फिलिंग्स इससे जुड़ी हुईं है। अपने किंग को देखने के लिए लोग दूर-दूर से ‘मन्नत’ की ओर चले आते है, और ऐसा हो भी क्यों न? शाहरुख की अदा ने करोड़ों दिलों पर राज़ जो कर रखा है। हालांकि कुछ फैंस ने ‘मन्नत’ की पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए ट्विटर पर यहां तक लिख डाला “Miss You Mannat”.
किंग खान के फैंस को मिला ‘मन्नत’ का सरप्राइज
शाहरुख ने अपने करोड़ों फैंस को ‘मन्नत’ का नेम प्लेट बदलकर कर डाला सरप्राइज। जिसे देखते हुए ट्विटर पर फैंस ने रिएक्शन देते हुए नए ‘मन्नत’ के डिजाइन की कुछ फोटों शेयर किया । हालांकि कुछ फैंस ने तो यहां तक लिख डाला की बहुत समय बाद हुआ ‘मन्नत’ का विकास, कुछ लोगों को ‘मन्नत’ का नया लूक पसंद आया तो कुछ ने पुराने को ज्यादा #Miss किया। एक फैंस ने तो यहां तक कह डाला की नए वाले में वो फील नहीं आ रहा, पुराने वाले की बात ही कुछ अलग थी। कुछ ने कहा की पुराने वाले से अपने किंग खान की बहुत सी यादें जुड़ी हुई है। शाहरुख खान का ‘मन्नत’ सालों से उनकी स्टारडम का गवाह बना रहा है, इसलिए उनके फैंस में ‘मन्नत’ काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।
शाहरुख की किस्मत की चाबी फिर से खोलेगी नई ‘मन्नत’
किंग खान की पिछले कुछ समय से कोई भी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है, चाहें ‘जीरो’ हो या फिर ‘रईश’ सारी फ्लॉप साबित हुई। अब फैंस ये उम्मीद लगा रहें है की ‘मन्नत’ का नया डिजाइन उनके आने वाली फिल्म ‘पठान’ कामियाबी की सीढ़ियां चढ़ सके।