Alia Bhatt Wedding Outfit: शादी में किसका डिजाइनर लेहंगा पहनेंगी आलिया

आलिया भट्ट
Share

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की चर्चा इन दोनों जोरों पर हैं। रणबीर और आलिया की शादी की खबर कन्फर्म हो चुकी है। अब कपल्स की शादी में बस कुछ ही दिन बचे हैं। इस शादी को देखने के लिए उनके फैंस बेताब नजर आ रहे हैं।

बता दें, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी इसी महूीने 14 अप्रैल को हो रही है। ऐसे में सबको इन सब के बीच ये जानने की दिलचस्पी है कि आलिया भट्ट अपने वेडिंग डे पर क्या पहनने जा रही हैं।

आलिया भट्ट ने किस डिजाइनर को चुना

आखिरकार किस डिडाइनर का लेहंगा पहनेंगी आलिया भट्ट मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा या फिर सब्यसाची? दसअसल खबरों के मुताबिक, दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ समेत कई बड़ी अभिनेत्रियों ने सबयासाची का लेहंगा पहन कर सात फेरे लिए थे।

वहीं आलिया भट्ट की बात करें तो वो डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के काफी करीबी माना जाता है। आलिया को कई बार खास ओकेशजन्स में मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए कपड़े पहनती है। अब ऐसे में देखना है कि आलिया ट्रेंड की तरफ जाएंगी या फिर मनीष को चुनेंगी ये जानना काफी दिलचस्प होगा।

नीतू कपूर ने चुने अपने आउटफिट

रिपोर्ट के मुताबिक, नीतू कपूर को दो दिन पहले यानी 6 अप्रैल को, अपनी टीम के साथ मनीष मल्होत्रा के स्टोर पर देखा गया था। उन्हें बड़े आउटफिट पैकेज ले जाते हुए भी देखा गया, जिसे वे रणबीर के बांद्रा स्थित घर लेकर गई थीं।

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 13 तारीख को आलिया की मेंहदी सेरेमनी होगी और 14 अप्रैल को से शुरू हो जाएंगी। दोनों की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज और ग्रैंड शादी चेंबूर स्थित ‘RK हाउस’ में होगी। बताया जा रहा है कि 3-4 दिन की सेरेमनी के बाद रणबीर-आलिया पंजाबी रीति रिवाज से 17 अप्रैल को शादी करे।

शादी में केवल क्लोज रिलेटिव

आलिया और रणबीर की शादी बहुत सिंपल तरीके से होने वाली है जिसमें सिर्फ परिवार वाले और करीबी ही शादी में शामिल होंगे और इस शादी में सिर्फ एक या दो फंक्शन ही होंगे। इसमें संजय लीला भंसाली, अयान मुखर्जी, मसाबा गुप्ता, वरुण धवन, जोया अख्तर और शाहरुख खान शिरकत कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Alia-Ranbir Marriage Date Confirm: चाचा रॉबिन भट्ट ने कन्फर्म की शादी की डेट, इस दिन रणबीर करेंगे आलिया से शादी