हार्दिक पांड्या की जगह वर्ल्ड कप में किस ऑलराउंडर को चुना जाना चाहिए?

Share

हार्दिक पांड्या को लिगामेंट टीयर की समस्या है और उनके लिए आगे वर्ल्ड कप खेल पाना मुश्किल है। टाइम्स ऑफ इंडिया ने साफ कर दिया है कि अगले 3 मैच तक हार्दिक पांड्या किसी भी सूरत में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

इसके बाद हार्दिक पांड्या का फिटनेस टेस्ट होगा, जिसे पास करने के लिए हार्दिक को काफी मेहनत करनी होगी। लिगामेंट टीयर के बाद अक्सर खिलाड़ियों को ऑपरेशन से गुजरना पड़ता है। इसके बगैर हंड्रेड परसेंट फिटनेस हासिल करना मुश्किल होता है।

लिगामेंट इंजरी

लिगामेंट फाइब्रस टिशू का एक सख्त बैंड होता है, जो हड्डी को हड्डी से जोड़ता है। यह हड्डियों को कार्टिलेज से भी जोड़ता है, जो शरीर में जोड़ों का एक प्रमुख तत्व है। वैसे तो लिगामेंट काफी मजबूत होते हैं, लेकिन चोट या जोड़ पर अत्यधिक बल के कारण यह टीयर भी हो सकते हैं। इसी को लिगामेंट इंजरी या लिगामेंट टीयर कहा जाता है।

आमतौर पर लिगामेंट इंजरी एंकल यानी टखना, नी, अंगूठा, गर्दन या फिर पीठ के पीछे होती है। लिगामेंट टीयर की समस्या में प्रभावित स्थान को छूने से बहुत दर्द होता है। प्रभावित स्थान पर सूजन भी हो सकती है। इस दौरान हाथ या पैर जिस जॉइंट पर चोट लगी है, उसे मोड़ने में भी दिक्कत महसूस हो सकती है।

लंदन के एक विशेषज्ञ डॉक्टर की देखरेख में हार्दिक

19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी के दौरान अपने फॉलो थ्रू में गेंद रोकने के प्रयास में हार्दिक पांड्या का बायां टखना मुड़ गया था। मैच के दौरान ही हार्दिक पांड्या का स्कैन हुआ। बाद में उन्हें लंदन के एक विशेषज्ञ डॉक्टर की देखरेख में बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) ले जाया गया। हार्दिक पांड्या वहीं पर अपनी चोट से उबर रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव और शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी को प्लेइंग XI में मौका दिया गया।