राष्ट्रीय

कब बनेगा न्यू नोएडा, शासन ने नक्शा किया पास

नोएडा के आसपास के गांव को मिलाकर न्यू नोएडा (New Noida) बसने जा रहा है। न्यू नोएडा को दादरी-नोएडा-गाजियाबाद इन्वेस्टमेंट रूप में विकसित किया जा रहा है। बुलंदशहर (Bulandshahr) और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के लगभग 80 से ज्यादा गांव को मिलाकर न्यू नोएडा बसाया जाएगा। इसके लिए बीते 1 साल से मास्टर प्लान 2041 तैयार किया जा रहा था जोकि अब पूरी तरह तैयार हो गया है। न्यू नोएडा बसाने के लिए जमीन अधिग्रहण के साथ फाइनेंशियल मॉडल के लिए अब इस प्लान पर केवल शासन की मुहर लगनी बाकी है।

नोएडा प्राधिकरण ने जुलाई 2021 में दिल्ली के स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर (एसपीए) को न्यू नोएडा बसाने का मास्टर प्लान बनाने की जिम्मेदारी दी थी। बीते एक साल से एसपीए न्यू नोएडा की प्लानिंग तैयार कर रहा है, जिसके बाद यह मास्टर प्लान बंद कर पूरी तरह से तैयार हो गया है और जल्द ही नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में इस मास्टर प्लान को रखा जाएगा।

 इसके बाद इसे शासन को मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ऋतु महेश्वरी के मुताबिक एसपीए ने नया नोएडा बसाने का मास्टर प्लान 2041 तैयार करके प्राधिकरण को सौंपा है, अभी यह मास्टर प्लान अधूरा है हालांकि अगले महीने होने वाली प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में रिपोर्ट को रखा जाएगा और बोर्ड के सदस्य की मंजूरी के बाद इसे शासन को भेजा जाएगा।

Related Articles

Back to top button