जब लाल डायरी में कुछ नहीं था तो कांग्रेस मंत्री को क्यों सस्पेंड किया गया: अरुण चतुर्वेदी (बीजेपी)

जब लाल डायरी में कुछ नहीं था तो कांग्रेस मंत्री को क्यों सस्पेंड किया गया: अरुण चतुर्वेदी (बीजेपी)
भारतीय जनता पार्टी (BJP) की परिवर्तन संकल्प यात्रा बुधवार देर शाम भरतपुर पहुंची, जो राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के त्रिनेत्र गणेश जी से शुरू हुई थी। यात्रा करौली और धौलपुर होते हुए आगे बढ़ी। बीजेपी की सवाई माधोपुर से शुरू हुई। वहीं परिवर्तन अभियान अभी तक 15 विधानसभा से गुजर चुका है। परिवर्तन संकल्प यात्रा में भाग ले रहे नेताओं ने गुरुवार को भरतपुर बीजेपी कार्यालय में प्रेस वार्ता की। प्रेसवार्ता में, परिवर्तन संकल्प यात्रा के आयोजक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने भरतपुर में बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इसका कारण यह है कि पुलिस जब गोली चलाती है तो अपराधियों के पैरों में लगती है और अपराधी जब गोली चलाते है तो पुलिस के सीने पर लगती है। पिछले चार सालों में भरतपुर एक क्राइम कैपिटल बन गया है।
अरुण चतुर्वेदी ने मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर दिया जवाब
अरुण चतुर्वेदी ने लाल डायरी को लेकर कहा, ‘मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, बीजेपी लाल, पीली, हरी डायरी की बात कर रही है। लाल डायरी में कुछ नहीं था। अगर लाल डायरी में कुछ नहीं था तो विधानसभा के पटल पर कांग्रेस के मंत्री जब इस विषय पर बोल रहे थे तो उन्हें क्यों सस्पेंड किया गया।’ उन्होंने कहा कि सदन के पटल पर बात रखने का विधानसभा के किसी भी सदस्य का अधिकार होता है। वह कोई भी दस्तावेज दिखा सकता है। राजेंद्र गुढ़ा के दस्तावेज दिखाने के दौरान, सभी मंत्री और विधायक उनके ऊपर टूट पड़े और उनके साथ हाथापाई करने लगे। अगर लाल डायरी में कुछ नहीं था, तो उन्हें क्यों पीटा गया और बाद में सदन से क्यों निकाला दिया गया?
उन्होंने यह भी कहा कि भरतपुर में हर कर्मचारी की बोली लग रही है। मुख्यमंत्री की कुर्सी के नीचे ढाई करोड़ रुपये और सोने की सिल्ली मिलने के बाद, पूरा पुलिस प्रशासन प्रेस कॉन्फ्रेंस मामले को रफादफा कर देता है। उनका कहना था कि बाद में ED ने जांच शुरू की। यहां मास्टरों और पुलिस थानों की आवाज़ सुनाई देती है। युवाओं को नौकरी देने का वादा किया गया था, लेकिन 19 परीक्षाएं अभी रद्द कर दी गई हैं।
ये भी पढ़ें – Rajasthan: CM अशोक गहलोत से किसान हैं खुश, जनकल्याणकारी योजना का सबको मिल रहा लाभ