
Gen VK Singh on Uttarkashi Tunnel Rescue Operation: रविवार दिवाली के दिन से उत्तरकाशी की एक सुरंग धंसने से 40 मजदूर फंसे हैं. मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम तेजी से किया जा रहा है. राहत बचाव के कई दल लोकेशन पर मौजूद है लेकिन मजदूरों को सरुक्षित बाहर लाने में अभी भी सफलता हासिल नहीं हुई है.
केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने गुरुवार को समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा कि उत्तरकाशी टनल में पिछले चार दिनों से फंसे 40 मजदूरों को निकालने के लिए चल रहे राहत-बचाव कार्य में और दो से तीन दिन लग सकते हैं.
रेस्क्यू कार्य में लगी ऑगर मशीन में खराबी आने के बाद उच्च क्षमता (High Capacity) की दूसरी अमेरिकी ऑगर मशीन को दिल्ली से बुलवाया गया है और टनल में उसे इंस्टाल करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है.
उत्तरकाशी में दुर्घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य का जायजा लेने पहुंचे केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने बताया कि ‘शुरू में जो ड्रिलिंग हो रही थी उससे टनल का एक हिस्सा गिरने लगा था इसलिए फैसला किया गया कि उसे छेड़ना नहीं चाहिए नहीं तो खतरा और बढ़ सकता है.’
‘अधितकम लगेंगे दो तीन दिन’
केंद्रीय मंत्री ने कहा, “इसलिए एक मशीन लगाई है जिससे रुकावट आई है. और अब एक नई मशीन लगाई गई है जिसकी पॉवर और स्पीड दोनों ज़्यादा है.”
उन्होंने कहा, “हमारी ये कोशिश है कि ये बचाव कार्य दो तीन दिन में पूरा हो जाए. ये जल्दी भी हो सकता है लेकिन अधिकतम हम इतना समय मान रहे हैं. हम हर तरह के विकल्प इस्तेमाल कर रहे हैं और जो भी सुझाव आते हैं उनका अध्ययन कर हम फैसला ले रहे हैं ताकि सुरंग के अंदर लोग सुरक्षित बने रहें.”
उन्होंने कहा, “हम बाहरी देशों के एक्सपर्ट और अपने देश में अलग अलग विभागों के एक्सपर्ट की मदद ले रहे हैं.”
टनल में फँसे मज़दूरों के रेस्क्यू के लिए मँगाई गई अमेरिकी ‘ऑगर मशीन’ को वायुसेना के विमान से बुधवार को उत्तरकाशी लाया गया. टनल में मजदूरों को फंसे हुए पांचवां दिन शुरू हो गया है.