क्या है Crypto पर 30% टैक्स लगाने की वजह, वित्त सचिव ने बताया

आम बजट पेश किए जाने के एक दिन बाद वित्त सचिव ने बताया कि क्रिप्टो करेंसी पर 30 प्रतिशत टैक्स क्यों लगाया गया है। वित्त सचिव टीवी सोमनाथन ने क्रिप्टो करेंसी पर 30 फीसदी टैक्स लगाए जाने पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी है।
समाचार एजेंसी से बात करते हुए सोमनाथन ने कहा, “सरकार की नीति है कि खेती से होने वाली आमदनी छोड़कर सभी आय पर कर लगना चाहिए। अभी हमारे यहां क्रिप्टो करेंसी को लेकर स्पष्टता नहीं है कि यह व्यवसाय या पूंजी या सट्टा से होने वाली आय है। कई लोग अपने पास क्रिप्टो संपत्ति होने का एलान करते हैं, लेकिन कई ऐसा नहीं करते। अब इन सभी मामलों में क्रिप्टो करेंसी पर एक समान 30 फ़ीसदी का टैक्स देना होगा।”
वित्त सचिव ने आगे कहा, ये केवल क्रिप्टो के लिए ही नहीं बल्कि सट्टे से की गई हर तरह की आय के लिए है। अगर में घुड़ दौड़ का उदाहरण भी दूं तो उस पर भी 30 फीसदी टैक्स लगेगा। इसी कारण से हमने फैसला लिया है कि क्रिप्टो से हुई आय पर भी 30 प्रतिशत टैक्स लगाया जाए।
वित्त सचिव टीवी सोमनाथन ने ये भी बताया कि, “क्रिप्टो सट्टेबाज़ी की तरह है, इसलिए हम उसपर 30 प्रतिशत कर लगा रहे हैं। किसी को क्रिप्टो की असल कीमत की जानकारी नहीं है। उनके रेट रोज़ घटते-बढ़ते हैं। अब क्रिप्टो से कमाई करने वालों को आय पर 30 प्रतिशत कर देना होगा। यह सरकार की नई नीति है।”