आलिया के मेहंदी इवेंट ड्रेस में क्या है इतना खास, जिसको बनाने में लगे 125 दिन

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की मेहंदी और शादी की रस्म पूरी हो चुकी है। आलिया- रणबीर की मेहंदी सेरेमनी की फोटोज सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है। आलिया अपने मेहंदी इवेंट ड्रेस मे बहुत प्यारी लग रही है। आलिया ने इवेंट में मनीष मल्होत्रा की डि़जाइन की हुई ड्रेस कैरी की हूई है। आलिया का मेहंदी इवेंट ड्रेस पिंक और लाइट टोन का था। जिसके साथ उन्होंने हैवी कुंदन और एम्रेल्ड जूलरी पहनी थी। आलिया इस मौके काफी खुश नजर आ रही थी।
मनीष मल्होत्रा ने शेयर की मेहंदी इवेंट आउटफिट की डिटेलिंग
डिजाइनर ने इंस्टाग्राम पर आलिया भट्ट के लुक की फोटोज शेयर करते हुए लहंगे की पूरी डिटेलिंग शेयर की है। मनीष मल्होत्रा ने लिखा, “आलिया भट्ट का यह लहंगा योग्यता और विश्वास का प्रतीक है। यह किसी खजाने से कम नहीं है। खूबसूरत आलिया भट्ट ने अपने मेहंदी सेरेमनी आउटफिट को पर्सनलाइज करवाया था। करीब 180 तरह के पैचवर्क से बने इस लहंगे को काफी मोमेंटस ओकेजन के लिए तैयार किया गया।

आलिया भट्ट ने लिखा खास नोट
आलिया भट्ट ने मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘मेहंदी सेरेमनी ऐसी हुई, जो हमारे सपनों से भी परे थी। यह बहुत ही प्यारभरा दिन रहा। परिवार और हमारे सबसे अच्छे दोस्त, ढेर सारे फ्रेंच फ्राइज, लड़के वालों का एक सरप्राइज परफॉर्मेंस, अयान डीजे बजा रहे थे। मिस्टर कपूर ने एक बड़ा सरप्राइज (मेरे पसंदीदा कलाकार ने मेरे पसंदीदा गानों पर परफॉर्म किया)। मेरे जीवन के प्यार के साथ खुशी के आंसू और आनंदमय लम्हें’।

मेहंदी सेरेमनी के लिए रणबीर कपूर ने भी फूशिया पिंक कलर का कुर्ता पायजामा पहनना चुना था। मेहंदी सेरेमनी के दौरान रणबीर कपूर और आलिया भट्ट गुलाबी आउटफिट्स में ट्विनिंग करते दिखाई दिए। आलिया ने जो मेहंदी सेरेमनी की फोटोज शेयर की हैं, वह काफी वायरल हो रही हैं। रणबीर कपूर अपनी दुल्हिनया के आगे मस्ती भरे अंदाज में बैठे हैं और आलिया अपनी मेहंदी फ्लॉन्ट करते हुए दूल्हे राजा के साथ पोज देती दिखाई दे रही हैं।