Weather Update: उत्तर-पश्चिम और पूर्वी अभी और सताएगी गर्मी, 47 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान

Weather Update: उत्तर-पश्चिम और पूर्वी अभी और सताएगी गर्मी, 47 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान
Weather Update: उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत में अगले पांच दिनों तक लू का दौर जारी रहेगा. जिसके चलते तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. इससे पहले अप्रैल और मई के महीने में देश के विभिन्न हिस्से तेज लू का प्रकोप था. इनमें उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा जैसे राज्य भी शामिल हैं.
वहीं मौसम विभाग ने सोमवार को एक बयान जारी कर बताया कि अगले 5 दिनों तक चलने वाले लू से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड, ओडिशा एवं बंगाल के गंगा तटीय इलाके प्रभावित हो सकते हैं.
Weather Update: कैसा रहेगा मुंबई का मौसम
मुंबई में मानसून के आगमन के साथ सोमवार सुबह तक 24 घंटों में मौसम में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिला. इस दौरान 50 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई और तापमान में गिरावट से लोगों को काफी राहत मिली। लेकिन महानगर में जगह-जगह जलभराव होने से सड़क यातायात और ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं।
मौसम विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र के तट पर अनुकूल परिस्थितियों के कारण मानसून सामान्य समय से दो दिन पहले रविवार को मुंबई पहुंच गया है। अगले 48 घंटों में (12 जून तक) यह गुजरात में प्रवेश कर जाएगा। राज्य में पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है। सोमवार सुबह तक 24 घंटों के दौरान राज्य के सौराष्ट्र क्षेत्र में कुछ इलाकों में वर्षा हुई, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली।
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: कलेक्टर ऑफिस से निकलता धुआं, जलते वाहन, फूटा सतनामी समाज का गुस्सा और फिर…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप