Weather Update: उत्तराखंड में अगले 48 घंटे हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Uttarakhand Weather Update
नई दिल्लीः देश के कई राज्यों में मौसम के बदलते मिजाज के चलते ठंड़ और बारिश का माहौल बना हुआ है। वहीं उत्तराकंड के साथ-साथ अन्य राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ के फिर से सक्रिय होने के कारण अगले 48 घंटे मैदान से लेकर पहाड़ तक मौसम बेहद बिगड़ा रहेगा। इस बीच मौसम विभाग ने गढ़वाल और कुमाऊं के पहाड़ी जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण तेज बारिश हो सकती है। इसके अलावा मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और टिहरी जैसे जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि और बिजली गिरने की भी संभावना है। मालूम हो कि मौसम विभाग ने मौसम में बदलाव और भारी बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
आपको बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एवं वरिष्ठ मौसम विज्ञानी विक्रम सिंह के अनुमान के मुताबिक मौसम के बदले मिजाज के कारण प्रदेश के कुमाऊं और गढ़वाल के इलाकों में 2500 मीटर या उससे ज्यादा ऊंचाई वाले स्थानों पर बारिश के साथ भारी बर्फबारी की आशंका है। मौसम विभाग की ओर से जारी ऑरेंज अलर्ट में नैनीताल, चंपावत, ऊधम सिंह नगर शामिल है।
इसके साथ ही मौसम विभाग ने देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और टिहरी के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस बीच मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक मैदान से लेकर बाहर तक भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जबरदस्त ठंडक पड़ने के भी आसार है। राज्य में भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण लोगों को कड़ाके की ठंड झेलनी पड़ेगी। पहाड़ी इलाकों में ओलावृष्टि से बर्फीली हवाएं चलेंगी।