WDTTC: शाइनी और सुरविव की जोड़ी ने देश को दिलाया मेडल, जीता ब्रॉन्ज़

Share

चीनी ताइपे में खेले जा रहे वर्ल्ड डेफ टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भारतीय महिला टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम किया।

शाइनी गोम्स और सुरविव घोष की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में हंगरी को 4-3 से हराकर सेमीफाइनल फाइनल में जगह बनाकर ब्रॉन्ज़ मेडल हासिल किया।

भारतीय टीम ने यह मेडल महिला डबल कैटगरी में जीता। शाइनी और सुरविव घोष को जीत के लिए ढेरों बधाई। आप लोग आगे भी ऐसे ही देश का मान बढ़ाते रहें।