
न्यूजीलैंड 45वें ओवर में 243 के स्कोर पर पांचवां विकेट गंवा दिया है. कुलदीप यादव ने ग्लेन फिलिप्स को रोहित के हाथों कैच आउट कराया. फिलिप्स ने 26 गेंदों में 23 रन बनाए. अब मार्क चैपमैन बल्लेबाजी के लिए आए हैं.
न्यूजीलैंड 45वें ओवर में 243 के स्कोर पर पांचवां विकेट गंवा दिया है. कुलदीप यादव ने ग्लेन फिलिप्स को रोहित के हाथों कैच आउट कराया. फिलिप्स ने 26 गेंदों में 23 रन बनाए. अब मार्क चैपमैन बल्लेबाजी के लिए आए हैं.
Kuldeep Yadav takes his second 💪
— BCCI (@BCCI) October 22, 2023
Glenn Phillips departs as Captain Rohit Sharma takes the catch 👏👏
Follow the match ▶️ https://t.co/Ua4oDBM9rn#TeamIndia | #CWC23 | #MenInBlue | #INDvNZ pic.twitter.com/cBSsWGi3Rw