Punjab

“युद्ध नशों के विरुद्ध” के 136वें दिन पंजाब पुलिस द्वारा 97 नशा तस्कर गिरफ्तार, 8.3 किलो हेरोइन बरामद

War Against Drugs : प्रदेश से नशे के पूर्ण उन्मूलन हेतु मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों पर चलाए जा रहे “युद्ध नशों विरुद्ध” मुहिम के 136वें दिन पंजाब पुलिस ने आज 97 नशा तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 8.3 किलो हेरोइन और 507 ग्राम अफीम बरामद की है. इसके साथ ही महज 136 दिनों में कुल गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों की संख्या 22,054 तक पहुँच चुकी है. यह अभियान पुलिस महानिदेशक (डी जी पी) गौरव यादव के निर्देशों पर राज्य के सभी 28 जिलों में एक साथ चलाया गया.

5 सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी का गठन भी किया

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और एसएसपीज को पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के निर्देश दिए हैं. राज्य सरकार ने इस अभियान की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी का गठन भी किया है.

इस दौरान 75 एफआईआर दर्ज की गईं

ऑपरेशन का विवरण साझा करते हुए स्पेशल डीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) अरपित शुक्ला ने बताया कि 85 गजटेड अधिकारियों की निगरानी में 1300 से अधिक पुलिसकर्मियों वाली 180 से अधिक पुलिस टीमें गठित की गईं, जिन्होंने पूरे राज्य में 400 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान 75 एफआईआर दर्ज की गईं और 419 संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी/पूछताछ की गई.

पुनर्वास उपचार लेने के लिए सहमत किया

स्पेशल डीजीपी ने बताया कि पंजाब सरकार ने राज्य से नशे के खात्मे के लिए तीन-स्तरीय रणनीति—प्रवर्तन (इन्फोर्समेंट), पुनर्वास (डी-एडिक्शन) और रोकथाम (प्रिवेंशन) लागू की है. इसी रणनीति के तहत पंजाब पुलिस ने 91 व्यक्तियों को नशा छोड़ने और पुनर्वास उपचार लेने के लिए सहमत किया है.

यह भी पढ़ें : जहां मुस्लिम भाई करते हैं शिवभक्तों की सेवा – आतिशी ने कांवड़ शिविर से दिखाई देश को एकता की मिसाल!

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button