फडणवीस जनता से बोले- पीएम मोदी के नाम पर दें वोट, नहीं किया सीएम शिवराज का  जिक्र

Share

मध्यप्रदेश में विधानसभा के चुनाव नजदीक ही है। जिससे पहले बीजेपी प्रदेश में जगह-जगह जन आशीर्वाद यात्रा निकल रही है। इसी बीच जन आशीर्वाद यात्रा में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भाजपा सरकार की नीतियों का प्रचार करने के लिए पहुंचे। यहां जनता से संवाद के दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांगे लेकिन अपने पूरे भाषण में एक भी बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी योजनाओं का जिक्र नहीं किया। यह बात बेटमा के आम लोगों के बीच भी चर्चा का विषय रही। उन्होंने अपने भाषण को पूरी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी योजनाओं पर केंद्रित रखा।

जनता से संवाद के दौरान उन्होंने कहा कि इस बार मध्य प्रदेश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके कामों को देखकर वोट दे। यदि मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार हार गई तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारत को विश्व गुरु बनाने का सपना भी अधूरा रह जाएगा।

ये भी पढ़ें:Chhattisgarh: 16 सितंबर को छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे सीएम केजरीवाल, कर सकते हैं कई गारंटी की घोषणा