विराट कोहली बने वनडे करियर के 13 हजारी

एशिया कप-2023 के सुपर-4 स्टेज में रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला हो रहा है। मौजूदा सीजन में ये दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने हैं। पिछला मुकाबला बारिश के कारण बेनतीजा रहा था।
वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 13 हज़ार रन बनाने वाले खिलाड़ी बने विराट कोहली, पाकिस्तान के खिलाफ जारी मैच में किया कारनामा, कोहली के नाम 278 मैचों में 13 हजार+ रन बनाया.
वनडे में सबसे तेज 13 हजार रन
विराट कोहली- 267 पारी
सचिन तेंदुलकर – 321 पारी
रिकी पोंटिंग- 341 पारी
कुमार संगकारा- 363 पारी
सनथ जयसूर्या- 416 पारी
इसके अलावा कोहली का वनडे में यह 47वां शतक है. विराट ने 84 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. बता दें कि कोलंबो में विराट ने लगातार तीसरा शतक जमाने का कमाल किया है. बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कोहली के अलावा केएल राहुल ने भी अपने वनडे करियर का छठा शतक जमाया है. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है. दोनों बल्लेबाज के सामने पाकिस्तानी गेंदबाज इस बार बेअसर नजर आए।