विराट-अनुष्का की कार्बन कॉपी हैं बेटी वामिका, फोटो इंटरनेट पर हुई Viral

Entertainment News: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट (Virat Kohli) और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की बेटी वामिका (Vamika Kohli) की फोटोज देखने के लिए फैंस कब से इंतजार कर रहे थे। आखिरकार फैंस का इंतजार खत्म हो ही गया। दो वैसे तो दोनों ही बेटी वामिका के साथ फोटोज डालते रहते है। लेकिन किसी भी फोटो में वामिका का चेहरा नही दिखाते है।

वामिका की फोटो हुई वायरल
रविवार को हुए मैच के दौरान अनुष्का और वामिका की फोटोज वायरल हो गई। जिसमें वामिका का चेहरा दिख गया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर तस्वीर तेजी से वायरल हो गई। दरअसल अनुष्का बेटी के साथ विराट का मैच देखने गई थी और स्टैंड में अपनी बेटी के साथ खड़ी थीं। जिसके दौरान फोटोग्रॉफर्स ने बेटी वामिका की फोटो कैमरे में कैप्चर कर ली। जिसमें वामिका अपनी मां की गोद में खिल-खिलाती नजर आ रही है।
फोटो क्लिक न करने की थी गुजारिश
विराट और अनुष्का ने वामिका (Vamika Kohli) की फोटोज क्लिक न करने के लिए मीडिया से गुजारिश की थी। उन्होंने कहा था कि हम बच्चे के लिए प्राइवेसी चाहते है। वामिका को हम सोशल मीडिया की दुनिया से दूर आजाद रखना चाहते है। जब वह बड़ी होगी तो खुद फैसला कर सकती है हम उसे नही रोक सकते।

इंस्टाग्राम स्टोरी पर जताई नाराजगी
बेटी की वायरल हो रही तस्वीर पर विराट ने काफी नराजगी दिखाई। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि हमारी बेटी की तस्वीर कल स्टेडियम में क्लिक की गई है और वह लगातार शेयर की जा रही है। हम आप सभी को बताना चाहते हैं कि हमें ऑफ गार्ड पकड़ा गया और तब हमें मालूम नहीं था कि कैमरे की नज़र हम पर ही है।