Lic Plan: तेलंगाना CM की पत्नी ने प्लान में किया निवेश, खूब हो रहा इंटरनेट पर सर्च

Lic Plan: Telangana CM's wife invested in the plan, a lot of searches are being done on the internet
Share

Lic Plan:

इस समय सोशल मीडिया पर एक LIC प्लान(Lic Plan) को खूब खोजा जा रहा है। दरअसल इस LIC बीमा को तेलंगाना के नए सीएम  रेवंत रेड्डी की पत्नी ने लिया है। जिसके बाद इसकी चर्चा खूब तेज होना शुरु हो चुकी है। ऐसे में सवाल यह सामने आता है कि अचानक इस प्लान की चर्चा क्यों इतनी तेज हो गई है।

सोशल मीडिया पर लोग कर रहे हैं सर्च

दरअसल चुनाव आयोग के हाथों सीएम की पत्नी ने एक हलफनामाम सौंपा था। जिसमें इस स्कीम का जिक्र किया गया है। जिसके बाद लोग यह सोचने पर मजबूर हो चुके है कि यदी सीएम की पत्नी ने इस प्लान में निवेश किया है तो क्या सच में यह प्लान इंवेस्ट के लायक है या फिर नहीं। बस इसी कारण लोग गूगल पर इस प्लान के बारे में अधिक जानकारी बटौरना शुरु हो चुकें है।

जीवनसाथी प्लान में किया है इवेंस्ट

इस प्लान के बारे में जान ने से पहले इस बात की जानकारी आपको बता देते हैं कि आखिर यह प्लान है क्या? बता दें कि कंपनी ने इस प्लान को जीवन साथी यानी पत्नी और पति को सोच कर के लॉन्च किया है। जीवनसाथी प्लान के प्रीमियम में दोनों को अलग-अलग मैच्योरिटी मिलती है। वहीं, अगर दोनों में से एक के न रहने पर दूसरे को प्रीमियम नहीं भरना होता है।

इस प्लान के अंत में आपको  दो मैच्योरिटी भी मिलती हैं। वहीं इस प्लान के मुताबिक, अगर दोनों में से एक भी नहीं है तो एलआईसी एकमुश्त रकम देती है। इसी प्लान के तहत यदी पति या फिर पत्नी में से कोई एक शख्स नहीं है तो इस संबंध में कंपनी 5 लाख रुपये तक का भुगतान करती है।

एलआईसी हर साल दूसरे जीवनसाथी को लगभग 50 रुपये का अमाउंट देती है. बता दें कि ये प्लान खरीदते समय प्रीमियम पर निर्भर करता है. अगर आप इस प्लान को लेने के लिए सोच रहे हैं तो 18 साल के लिए भी ले सकते हैं।

यह भी पढ़े:https://hindikhabar.com/state/sukhdev-singh-gogamedi-case-this-is-how-police-reached-the-killers-made-big-revelations-in-the-press-conference-news-in-hindi/

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *